भारत की सबसे बड़ी टेस्ट हार: दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद घर में किया क्लीन स्वीप, हार्मर ने झटके 9 विकेट
India vs South africa 2nd test day 5 Highlights: साउथ अफ्रीका ने भारत को गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हराया। इसके साथ ही दो मैच की सीरीज में पूरी तरह भारत का सफाया कर दिया।
साउथ अफ्रीका ने भारत को गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हराते हुए सीरीज 2-0 से जीती।
India vs South africa 2nd test day 5 highlights: भारत को गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 408 रन से हराया। ये रनों के लिहाज से भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में नागपुर टेस्ट में भारत को 342 रन से हराया था। इसके साथ ही भारत 2 टेस्ट की सीरीज 0-2 से हार गया। इससे पहले, कोलकाता टेस्ट साउथ अफ्रीका ने 30 रन से जीता था। दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले, साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत में 2 टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीती थी।
साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 549 रन का लक्ष्य दिया था। मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारतीय टीम 140 रन पर ऑल आउट हो गई। साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए जबकि पहली में उन्होंने तीन शिकार किए थे। इस तरह हार्मर ने मैच में 9 विकेट झटके। उनके अलावा मार्को यानसेन ने मैच में कुल 7 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 93 रन भी ठोके थे।
साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 260/5 के स्कोर पर घोषित की थी। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 201 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस तरह भारत को टेस्ट जीतने के लिए 549 रन का टारगेट मिला था।
IND vs SA Test Live score: ये हार निराशानजक: पंत
भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, 'यह थोड़ा निराशाजनक है। एक टीम के तौर पर हमें बेहतर बनने की ज़रूरत है। हमसे बेहतर खेलने के लिए विरोधी टीम को क्रेडिट जाता है। उन्होंने सीरीज़ में दबदबा बनाया। हम घर पर खेल रहे हैं और कुछ बार हम गेम में आगे थे लेकिन हमने उनका फ़ायदा नहीं उठाया और हमें सीखना होगा और बेहतर होना होगा। चाहे आप घर पर खेल रहे हों या बाहर, क्रिकेट में उस पक्के इरादे और ज़्यादा मेहनत की ज़रूरत होती है। एक बैटिंग यूनिट के तौर पर आपको कुछ खास मौकों का फ़ायदा उठाना होता है। एक टीम के तौर पर हमने ऐसा नहीं किया। इस सीरीज़ से अच्छी बात यह होगी कि हम अपने प्लान पर फ़ोकस करेंगे।'
IND vs SA Test Live score: भारत की टेस्ट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार
भारत को साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हराया। ये रनों के लिहाज से भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी हार है। यह भारत की ओवरऑल टेस्ट में और घर पर रन के अंतर से सबसे बड़ी हार। इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में 342 रन से हराया था, और 12 महीनों के भीतर दूसरी टीम ने घर में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट की सीरीज में पूरी तरह सफाया किया था।
IND vs SA Test Live score: बहुत अच्छा लग रहा-मार्करम
एडेन मार्करम ने ऐतिहासिक सीरीज जीत पर कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा। सभी खिलाड़ियों ने शानदार कोशिश की। भारत आना आसान नहीं होता, खासकर विदेशी टीमों के लिए मुश्किल हालात में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है। एक ग्रुप के तौर पर आपको भरोसा होना चाहिए कि आप उनके घर में दुनिया की बेस्ट टीमों का सामना कर सकते हैं। रास्ते में कुछ अच्छी किस्मत वाले पल भी मिले।
IND vs SA Test Live score: दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन से हराया
गुवाहाटी टेस्ट में भारत को साउथ अफ्रीका ने 408 रन से हराया। 549 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 140 रन पर ऑल आउट हो गई। साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जमाया।
IND vs SA Test Live score: गुवाहाटी टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का खेल जारी
भारत ने कल के 27/2 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए 60 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल और कप्तान ऋषभ पंत भी आउट हो गए हैं। भारत को जीतने के लिए अभी भी 483 रन की जरूरत है।