IND vs SA Test Live score: ये हार निराशानजक:... ... दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद घर में किया क्लीन स्वीप, हार्मर ने झटके 9 विकेट

IND vs SA Test Live score: ये हार निराशानजक: पंत

भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, 'यह थोड़ा निराशाजनक है। एक टीम के तौर पर हमें बेहतर बनने की ज़रूरत है। हमसे बेहतर खेलने के लिए विरोधी टीम को क्रेडिट जाता है। उन्होंने सीरीज़ में दबदबा बनाया। हम घर पर खेल रहे हैं और कुछ बार हम गेम में आगे थे लेकिन हमने उनका फ़ायदा नहीं उठाया और हमें सीखना होगा और बेहतर होना होगा। चाहे आप घर पर खेल रहे हों या बाहर, क्रिकेट में उस पक्के इरादे और ज़्यादा मेहनत की ज़रूरत होती है। एक बैटिंग यूनिट के तौर पर आपको कुछ खास मौकों का फ़ायदा उठाना होता है। एक टीम के तौर पर हमने ऐसा नहीं किया। इस सीरीज़ से अच्छी बात यह होगी कि हम अपने प्लान पर फ़ोकस करेंगे।'


Update: 2025-11-26 07:39 GMT

Linked news