IND vs SA Score: भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया, विराट कोहली का 52वां शतक; कुलदीप ने झटके 4 विकेट
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। रांची में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 349 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 332 पर ऑलआउट कर शानदार जीत दर्ज की।
भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया।
India vs south africa 1st ODI Live score: भारत ने रविवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 49.2 ओवर में 332 रन पर सिमट गई और ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजों ने निर्णायक मौकों पर बेहतरीन स्पेल डाला और जीत सुनिश्चित की।
टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 349/8 रन बनाए थे, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम चेज नहीं कर पाई। विराट कोहली ने 120 गेंद में 135 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के मारे। ये कोहली का रांची में तीसरा और वनडे में 52वां शतक है। कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंद में 60 रन की पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जमाया।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। महज 25 रन के स्कोर पर युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभाला और दूसरा विकेट के लिए 136 रनों की शानदार साझेदारी की। रोहित ने 51 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन ठोके, जबकि विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और 120 गेंदों में 135 रनों की यादगार पारी खेली। उनकी इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
रोहित के आउट होने के बाद भी कोहली ने रन गति को बनाए रखा। कप्तान केएल राहुल ने भी 60 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 32 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी दिखाई और स्कोर 350 के करीब पहुंचा दिया।
गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के चार तेज गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। मार्को यानसन, नांद्रे बर्गर, कोर्बिन बॉश और ओटनिल बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए। इनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।
कोहली ने रचा इतिहास, तेंदुलकर को पछाड़ा
इस मैच में विराट कोहली ने अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया और सचिन तेंदुलकर के एक ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक (टेस्ट में 51) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब किसी एक अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो गया है। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के नाम 5-5 शतक हैं, जबकि टेस्ट में सचिन अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
कोहली की यह पारी न सिर्फ भारत के लिए अहम रही बल्कि उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2006 के बाद 10 वनडे सीरीज खेली गई है। दोनों टीमों ने पांच-पांच सीरीज जीती है।
पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। रांची में खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें विराट कोहली की शतकीय और रोहित शर्मा व केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी शामिल रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने लंबे समय तक संघर्ष किया और ब्रीत्जके, यानसेन व कॉर्बिन बॉश की अर्धशतकीय पारियों से मैच रोमांचक हो गया, लेकिन अंत में पूरी टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर सिमट गई।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव की फिरकी का जादू सबसे घातक रहा, जबकि हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा की महत्वपूर्ण विकेटों ने भारत की जीत पर मुहर लगा दी।
कुलदीप यादव ने प्रेणेलन सुब्रायन को भी पवेलियन भेज दिया है। सुब्रायन 16 गेंदों में 17 रन बनए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका लगा। अब क्रीज पर कॉर्बिन बॉश का साथ देने नांद्रे बर्गर आ चुके हैं।
कुलदीप यादव की फिरकी ने मैच का रुख बदल दिया है। 32वें ओवर में कुलदीप ने मार्को यानसेन (70) और मैथ्यू ब्रीत्जके (72) दोनों को पवेलियन भेजकर 97 रनों की खतरनाक साझेदारी तोड़ दी। वर्तमान में कॉर्बिन बॉश और प्रेणेलन सुब्रायन क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि 34 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 230/7 है।
साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। हर्षित राणा ने डेवाल्ड ब्रेविस को पांचवें विकेट के रूप में आउट किया। ब्रेविस ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए और इसी के साथ हर्षित ने अपनी तीसरी सफलता हासिल की। 21.4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 130/5 है और अब टीम पर दबाव बढ़ता दिखाई दे रहा है।
कुलदीप यादव ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा झटका देते हुए टोनी डी जॉर्जी और मैथ्यू ब्रीत्जके के बीच चौथे विकेट के लिए बनी 66 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया। जॉर्जी एलबीडब्ल्यू आउट होकर 35 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब क्रीज पर ब्रीत्जके का साथ देने डेवाल्ड ब्रेविस पहुंच चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश में है।
पावरप्ले खत्म होते ही दक्षिण अफ्रीका ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। मैथ्यू ब्रीत्जके और टोनी डी जॉर्जी के बीच 40 से अधिक रनों की मजबूत साझेदारी बन चुकी है, जिससे टीम की पारी संभली हुई नजर आ रही है। भारतीय गेंदबाज अब चौथे विकेट की तलाश में दबाव बनाने की कोशिश में हैं।
दक्षिण अफ्रीका की हालत और खराब होती दिखाई पड़ रही है। टीम ने 11 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट भी गंवा दिया। यह सफलता भारत को अर्शदीप सिंह ने दिलाई, जिन्होंने कप्तान एडेन मार्करम को पवेलियन भेजा। अब क्रीज पर ब्रीत्जके मौजूद हैं और उनका साथ देने के लिए टोनी डी जॉर्जी मैदान पर उतरे हैं।
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट भी पारी के दूसरे ओवर में गिरा। हर्षित राणा जबरदस्त लय में दिखे और ओवर की तीसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। राणा का यह दोहरा प्रहार भारत को मैच की शुरुआत में ही मजबूत स्थिति में ले आया, जबकि दक्षिण अफ्रीका गहरे संकट में फंस चुका है।
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका पारी के दूसरे ओवर में लगा जब हर्षित राणा ने रेयान रिकेल्टन को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया। रिकेल्टन पूरी तरह चूक गए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जिससे अफ्रीकी पारी की शुरुआत लड़खड़ा गई और भारत ने मैच पर तुरंत पकड़ बना ली।
विराट कोहली ने जैसे ही शानदार शतक पूरा करने के बाद बल्ला ऊंचा उठाकर स्टेडियम की गूंजती तालियों का शुक्रिया अदा किया, तभी एक फैन का सब्र टूट गया। सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देकर वह सीधा मैदान की हरी घास पर दौड़ पड़ा।
विराट ने उसे आते देखा तो एक पल को ठिठक गए, लेकिन जैसे ही फैन उनके सामने झुका और भावुक होकर उनके पैर छू लिए, कोहली का चेहरा नरम पड़ गया। वह युवक कांप रहा था, आंखें नम थीं- मानो सालों का इंतजार एक पल में पूरा हो गया हो। यह कोई शरारत नहीं थी, सिर्फ एक सच्चा प्रशंसक था जो अपने हीरो के सामने खुद को रोक नहीं पाया। सिक्योरिटी वाले उसे पकड़कर बाहर ले गए।