साउथ अफ्रीका के सात विकेट गिरे
कुलदीप यादव की फिरकी ने मैच का रुख बदल दिया है। 32वें ओवर में कुलदीप ने मार्को यानसेन (70) और मैथ्यू ब्रीत्जके (72) दोनों को पवेलियन भेजकर 97 रनों की खतरनाक साझेदारी तोड़ दी। वर्तमान में कॉर्बिन बॉश और प्रेणेलन सुब्रायन क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि 34 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 230/7 है।
Update: 2025-11-30 15:28 GMT