IND vs PAK Asia cup Final: 41 साल में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल, क्या जीत की हैट्रिक लगाएगी टीम इंडिया?
IND vs PAK Asia cup Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल दुबई में रविवार को खेला जाएगा। 41 साल के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टक्कर।
IND vs PAK, Asia cup Final: 41 साल बाद एशिया कप में वह पल आ गया, जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैन करता रहा है। पहली बार 1984 में शुरू हुए टूर्नामेंट के इतिहास में अब जाकर भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होंगे। रविवार को दुबई में खेला जाने वाला यह मुकाबला सिर्फ खिताब के लिए नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच तनाव और राजनीतिक हलचल के बीच खास मायने रखता है।
भारत ने अब तक पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में 2 बार हराया है। दोनों ही मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन असली चर्चा हुई खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने और मैदान पर बढ़ती तल्खी की। भारत ने सरकार की सलाह पर पाकिस्तान टीम से हैंडशेक करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते आईसीसी की सुनवाई और जुर्माने तक की नौबत आई। ऐसे में यह फाइनल सिर्फ खेल नहीं बल्कि राजनीतिक दबावों के बीच खेली जा रही एक बड़ी जंग भी है।
41 साल बाद भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में कहा था कि अब भारत-पाकिस्तान मैच कोई राइवलरी नहीं रही क्योंकि पिछले कुछ सालों में नतीजे एकतरफा रहे हैं। लेकिन फाइनल में हार उनके बयान पर सवाल खड़े कर सकती है। पाकिस्तान के लिए यह मैच उनके हालिया खराब दौर को ढकने का सुनहरा मौका है।
भारत का बेहतर है रिकॉर्ड
भारत-पाक टी20 रिकॉर्ड भी काफी कुछ कहता है। दोनों के बीच खेले गए 15 मैचों में भारत ने 12 बार जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक सिर्फ दो बार खिताब जीता है जबकि भारत 8 और श्रीलंका 6 बार चैंपियन बन चुका।
पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत के बाद अब लय पकड़ रहा। बांग्लादेश के खिलाफ जीत ने उनका आत्मविश्वास लौटाया। अब अगर वे भारत को हराकर चैंपियन बनते हैं, तो यह उनकी क्रिकेट की गिरती साख को संभाल सकता है। लेकिन अगर तीसरी बार हार मिली, तो यह उनके लिए और भी निराशाजनक होगा।
फैंस के लिए भी यह फाइनल बेहद खास है। एशियन क्रिकेट काउंसिल को उम्मीद है कि स्टेडियम खचाखच भरेगा। आयोजकों का सपना रहा है कि एशिया कप का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच हो और इस बार वह पूरा होने जा रहा।
इन खिलाड़ियों पर खास नजरें रहेंगी
शुभमन गिल (भारत): इस टूर्नामेंट में 5 पारियों में उनका सबसे बड़ा स्कोर 47 रहा है। उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। फाइनल में उनसे निर्णायक पारी की उम्मीद रहेगी।
अबरार अहमद (पाकिस्तान): 5.02 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत के खिलाफ पहले मैच में किफायती रहे लेकिन दूसरे मैच में काफी महंगे साबित हुए। पाकिस्तान चाहेगा कि वह फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों को रोक सकें।
भारत के लिए अच्छी खबर है कि जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे वापसी कर रहे हैं। हार्दिक पंड्या और अभिषेक शर्मा को भले ही हल्की चोट लगी हो लेकिन वे फाइनल में उपलब्ध रहेंगे। पाकिस्तान शायद अपने पिछले कॉम्बिनेशन को ही बरकरार रखेगा।
पिच कैसी होगी?
दुबई में गर्मी अब भी चुभ रही। रात में तापमान 36 डिग्री तक रहेगा। नई पिच पर मैच खेला जाएगा और स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम हो सकती है। ओस का असर भी देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 शिवम दुबे, 8 अक्षर पटेल, 9 कुलदीप यादव, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान: 1 साहिबजादा फरहान, 2 फखर जमान, 3 सैम अयूब, 4 हुसैन तलत, 5 मोहम्मद नवाज, 6 सलमान आगा (कप्तान), 7 फहीम अशरफ, 8 मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), 9 शाहीन शाह अफरीदी, 10 हारिस रऊफ, 11 अबरार अहमद।