India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर टक्कर, पड़ोसी करेगा पलटवार या टीम इंडिया करेगी वार

india vs pakistan super 4 match: एशिया कप सुपर-4 में आज भारत और पाकिस्तान की हाईवोल्टेज भिड़ंत दुबई में होगी। मैदान के बाहर विवादों के बावजूद दोनों टीमें अब क्रिकेट पर ध्यान लगाने को तैयार हैं।

Updated On 2025-09-21 12:36:00 IST

India vs Pakistan Match preview: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में फिर टक्कर होगी। 

India vs Pakistan Super 4 Match: एशिया कप के सुपर-4 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें हाल के दिनों में मैदान के बाहर विवादों के कारण सुर्खियों में रहीं। कभी हैंडशेक विवाद, तो कभी मैच रेफरी को लेकर खींचतान। लेकिन अब बारी है असली टक्कर की यानी क्रिकेट की होगी।

भारत ने अपना ग्रुप स्टेज मैच ओमान के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने एक्सपेरिमेंट किए थे। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था और सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी नहीं की थी फिर भी टीम ने आसानी से जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने इस मैच को करीब से देखा और टीम इंडिया की कमजोरियों पर नजर गड़ाई।

भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव होगा?

भारत की शुरुआती बल्लेबाजी शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसी जोड़ी ओमान के लेफ्ट-आर्म स्विंग से परेशान दिखी। पाकिस्तान के पास भी शाहीन शाह अफरीदी जैसे घातक बॉलर मौजूद हैं, जो इस कमजोरी का फायदा उठाने को तैयार होंगे। हालांकि टीम इंडिया की ताकत और गहराई को देखते हुए वह अब भी जीत की मजबूत दावेदार है।

बुमराह पर रहेंगी सबकी नजरें

जसप्रीत बुमराह सबकी नजरों में रहेंगे। पावरप्ले में लगातार गेंदबाजी करते हुए भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वे अकेले दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के सैम अयूब पर दबाव रहेगा। पिछले तीन मैचों में उन्होंने 0 रन बनाए हैं, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की सोच ही उन्हें टीम में बनाए रखती है।

अक्षर के खेलने पर तस्वीर साफ नहीं

टीम कॉम्बिनेशन पर भी सबकी नजर रहेगी। भारत के लिए अक्षर पटेल की फिटनेस अहम है। अगर वे फिट नहीं हुए तो तीन स्पिनर वाली रणनीति बदलनी पड़ सकती है। पाकिस्तान ने भारत से हार के बाद यूएई के खिलाफ हारिस रऊफ और खुशदिल शाह को मौका दिया था। सुपर-4 में उनकी अंतिम प्लेइंग इलेवन पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

दुबई की पिच पर स्पिनर्स का जलवा रहता है लेकिन यहां टॉस भी बड़ा फैक्टर बन सकता है। पीछा करने वाली टीमों को अक्सर फायदा मिलता है। हालांकि हाल के मुकाबले ज्यादा संतुलित रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत (संभावित प्लेइंग-11): 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुबमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 शिवम दुबे, 7 हार्दिक पंड्या, 8 अक्षर पटेल/हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, 9 कुलदीप यादव, 10 जसप्रित बुमरा, 11 वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान (संभावित प्लेइंग-11): 1 साहिबजादा फरहान, 2 सईम अयूब, 3 फखर जमान, 4 सलमान आगा (कप्तान), 5 हसन नवाज, 6 खुशदिल शाह, 7 मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), 8 मोहम्मद नवाज, 9 शाहीन शाह अफरीदी, 10 हारिस रऊफ, 11 अबरार अहमद।

आज का भारत-पाकिस्तान मुकाबला सिर्फ दो अंक की लड़ाई नहीं, बल्कि गर्व और प्रतिष्ठा का सवाल भी है। और अगर दोनों टीमें मैदान के बाहर की बातों को भूलकर खेल पर ध्यान दें, तो यह मैच यादगार साबित हो सकता है।

Tags:    

Similar News