India vs Pakistan: पाकिस्तान की गीदड़भभकी नहीं आई काम, एंडी पाइक्रॉफ्ट ही होंगे भारत-पाक सुपर-4 मैच के रेफरी
India vs Pakistan, Super-4 Match: भारत और पाकिस्तान सुपर 4 मैच के लिए आईसीसी ने फिर एंडी पाइक्रॉफ्ट को रेफरी नियुक्त किया है। पाकिस्तान ने उन्हें हटाने की दो बार मांग की थी लेकिन आईसीसी ने ठुकरा दिया है।
भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच में एंडी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी होंगे।
India vs Pakistan, Super-4 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 का हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार रात खेला जाएगा। एंडी पाइक्रॉफ्ट ही मुकाबले में मैच रेफरी का रोल निभाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई बार अनुरोध किया था कि पाइक्रॉफ्ट को उनकी टीम के मैचों से हटाया जाए लेकिन आईसीसी ने यह मांग सख्ती से ठुकरा दी।
14 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच में एंडी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी थे। उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया था और टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव के बर्ताव पर भी सवाल उठे थे। इसी घटना के बाद पाइक्रॉफ्ट विवाद के केंद्र में आ गए थे।
पाइक्रॉफ्ट ही होंगे भारत-पाक मुकाबले के मैच रेफरी
पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी को दो ई-मेल भेजे। पहले में पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की गई और दूसरे में कम से कम पाकिस्तान के मैचों से उन्हें दूर रखने का अनुरोध किया गया था। लेकिन आईसीसी ने दोनों मांगों को ठुकरा दिया था।
ICC ने पीसीबी की मांगों को ठुकराया
आईसीसी ने साफ कहा कि पाइक्रॉफ्ट ने किसी नियम या स्पिरिट ऑफ द गेम का उल्लंघन नहीं किया। वह सिर्फ एशियन क्रिकेट काउंसिल के वेन्यू मैनेजर से मिला मैसेज खिलाड़ियों तक पहुंचा रहे थे। चूंकि मैच शुरू होने में सिर्फ कुछ मिनट बचे थे, इसलिए वह केवल मैसेंजर की भूमिका निभा रहे थे।
इसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान टीम प्रबंधन, जिसमें कप्तान सलमान आगा, कोच माइक हेसन और मैनेजर नदीद अख्तर चीमा और पाइक्रॉफ्ट की बैठक करवाई। वहां पाइक्रॉफ्ट ने इस पूरे मामले पर खेद जताया लेकिन किसी तरह की माफी नहीं मांगी। आईसीसी ने अपने एक अन्य ई-मेल में भी दोहराया कि पाइक्रॉफ्ट ने सिर्फ खेद जताया है, माफी नहीं मांगी है।
साथ ही, आईसीसी ने पीसीबी पर प्लेयर एंड मैच ऑफिशियल्स एरिया प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप भी लगाया, जिसे पाकिस्तान ने नकार दिया।
अब एक बार फिर भारत-पाक मुकाबले में पाइक्रॉफ्ट को रेफरी नियुक्त करना इस बात का साफ संकेत है कि आईसीसी अपने फैसले पर अडिग है। अगर आईसीसी पाकिस्तान की मांग मान लेता, तो यह गलत परंपरा स्थापित करता। इसलिए इस बार भी रेफरी वही रहेंगे जिन पर पीसीबी को नाराजगी है और पाकिस्तान जो टूर्नामेंट से हटने की धमकी दे रहा था, कम से कम इस मामले में उसकी गीदड़भभकी काम नहीं आई।