IND Vs PAK: दिग्गजों के बिना दम दिखाएंगे भारत-पाकिस्तान, बॉयकॉट और विवाद के बीच कौन बनेगा चैंपियन?

India vs Pakistan asia cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में रविवार को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। भारत जहां बिना रोहित शर्मा, विराट कोहली के उतरेगा तो वहीं पाकिस्तान टीम में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम नहीं होंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों के क्रिकेट के नए अध्याय में बाजी कौन मारता है।

Updated On 2025-09-14 09:16:00 IST

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की दुबई में टक्कर होगी। 

India vs Pakistan asia cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में रविवार को दुबई में टक्कर होगी। इन दो देशों का मुकाबला चाहे किसी भी दौर में हुआ हो, दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की धड़कनें तेज हो जाती हैं। इस बार भी एशिया कप 2025 में होने वाला यह टकराव बेहद खास है। फर्क बस इतना है कि इस बार कहानी के किरदार नए हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब घर में बैठकर मैच देखेंगे तो वहीं, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टिकट खरीदकर स्टेडियम आना होगा। मैदान पर अब अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सैम अयूब और सलमान आगा जैसे नए सितारे स्पॉटलाइट में हैं। इस बार मुकाबले से पहले काफी बातें हो रहीं।

पहलगाम हमले के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत में ये जनभावना मजबूत है कि पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना है और मुकाबले का बॉयकॉट होना चाहिए, इन सब बातों के बीच मुकाबला होने जा रहा, ऐसे में इस मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों की भावनाएं अपने चरम पर हो सकती।

भारत और पाकिस्तान दोनों ने एशिया कप में जीत से आगाज किया है। भारत ने यूएई को हराया था तो पाकिस्तान ने ओमान को मात दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमों के हौसले बुलंद होंगे।

सूर्यकुमार यादव बनाम सलमान आगा

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव की फॉर्म सबसे बड़ा सवाल है। पाकिस्तान के खिलाफ 5टी20 मुकाबलों में वे कभी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। हालांकि, ऐसे जोखिम उठाने वाले बल्लेबाज अक्सर एक बेहतरीन शॉट से वापसी कर जाते हैं। फैन्स की निगाहें इस बार भी सूर्या पर होंगी।

दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा इस साल शानदार फॉर्म में हैं। उनके आठ अर्धशतकों में से 4 सिर्फ इस साल आए हैं। वे टीम को आक्रामक अंदाज में खेलने के लिए प्रेरित करते हैं और खुद भी अब इस भूमिका में ढल चुके हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

दुबई की पिच को देखते हुए भारत स्पिन-प्रधान टीम उतार सकता है। जसप्रीत बुमराह अकेले स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज होंगे। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त तेज गेंदबाजी का विकल्प देंगे। बाकी जगहें कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों के लिए खुली होंगी।

भारत (संभावित XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान भी तीन स्पिनरों के साथ उतरने की योजना बना सकता है। हालांकि, टीम चाहती है कि हारिस रऊफ को मौका मिले ताकि तेज आक्रमण मजबूत दिखे।

पाकिस्तान (संभावित XI): साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुक़ीम, अबरार अहमद।

पिच और मौसम का हाल

दुबई में मैच का माहौल हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। पिछले दो साल में यहां खेले गए 36 टी20 मैचों में पहले पारी का औसत रन रेट सिर्फ 7.7 रहा है। तेज गेंदबाजों ने ज्यादा विकेट (277 में से 441) चटकाए हैं, लेकिन स्पिनरों की इकोनॉमी (7.03) बेहतर रही है। बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन गर्मी खिलाड़ियों की परीक्षा जरूर लेगी।

भारत और पाकिस्तान का हर मुकाबला इतिहास में दर्ज होता है। इस बार भी यह भिड़ंत सिर्फ दो देशों के बीच नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के बीच ताकत और हिम्मत की जंग होगी।

Tags:    

Similar News