ind vs eng 2nd test stats: एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत की कहानी, जानें इन 5 आंकड़ों की जुबानी

ind vs eng 2nd test stats: भारत ने इंग्लैंड को एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में हराया। ये 58 साल में इस मैदान पर भारत की पहली जीत है। इस टेस्ट में भारत ने कई नए रिकॉर्ड बनाए। आइए जानते हैं।

Updated On 2025-07-07 11:08:00 IST

india vs england edgbaston win: भारत की ऐतिहासिक जीत में बने कई रिकॉर्ड्स

ind vs eng 2nd test stats: शुभमन गिल की कप्तानी का शुभारंभ जीत से हो ही गया। बतौर कप्तान अपने दूसरे मैच में ही गिल ने जीत हासिल कर ली। एक कप्तान, बल्लेबाज दोनों के रूप में गिल चमके। उन्होंने टेस्ट में 400 से अधिक रन ठोक इतिहास रचा और फिर जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में भी भारतीय गेंदबाजों ने 20 विकेट लेने का करिश्मा किया।

इस टेस्ट में भारत ने कई रिकॉर्ड बनाए। आइए इस ऐतिहासिक जीत की कहानी आंकड़ों की जुबानी जानते हैं।

1 - एजबेस्टन में खेले गए 8 मैचों में से 7 में हारने के बाद भारत ने पहली बार यहां जीत दर्ज की। इस मैच से पहले एजबेस्टन पर भारत का 87.5 प्रतिशत मैच हारने का रिकॉर्ड था, जोकि एक वेन्यू पर 8 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाली किसी भी टीम के लिए संयुक्त रूप से सबसे ख़राब रिकॉर्ड था।

336 रन - एजबेस्टन में भारत ने विदेश में रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था।

187 रन पर10 विकेट - एजबेस्टन में आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की। ये इंग्लैंड में भारत की तरफ से सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले, केवल चेतन शर्मा ने 1986 में एजबेस्टन टेस्ट के दौरान इंग्लैंड में 10 विकेट लिए थे।

17 विकेट- एजबेस्टन में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने 17 विकेट लिए, जो किसी टेस्ट में भारत के नए गेंद के गेंदबाज़ों द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा हैं। इससे पहले इरफ़ान पठान और ज़हीर ख़ान (हरारे, 2005) और ईशांत शर्मा औरउमेश यादव (ईडेन गार्डन, 2019) ने भी 17 विकेट लिए थे।

3- यह तीसरी मर्तबा है, जब दो भारतीय पेसर ने एक ही टेस्ट में 6 या उससे अधिक विकेट लिए। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार व ईशांत (लॉर्ड्स, 2014) और सिराज औरबुमराह (केप टाउन, 2024) ने ऐसा किया था।

Tags:    

Similar News