INDW vs BANW Score: भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला बारिश से रद्द, सेमीफाइनल में 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

भारत बनाम बांग्लादेश महिला विश्व कप 2025 का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जहां 30 अक्टूबर को उसका सामना मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।

Updated On 2025-10-26 22:54:00 IST

भारत और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व कप 2025 का आखिरी लीग मैच हो रहा। 

India vs Bangladesh women live score: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला महिला विश्व कप 2025 का आखिरी लीग मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। हालांकि, भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी। अब टीम इंडिया का सामना मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 30 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में होगा।

मैच की शुरुआत में बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को 27 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 119 रन पर रोक दिया।

बारिश के कारण दो बार मिलाकर चार घंटे से अधिक खेल बाधित रहा। पहले मैच को 43 ओवर का किया गया, फिर अंततः 27 ओवर का कर दिया गया। भारत को डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के तहत 126 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन लगातार बारिश के कारण मुकाबला पूरा नहीं हो सका।

टीम इंडिया की नज़र अब सेमीफाइनल पर है, जहां कप्तान और टीम का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की करना होगा।

Live Updates
2025-10-26 15:37 IST

IND-W vs BAN-W Live score updates: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: 1 प्रतिका रावल, 2 स्मृति मंधाना, 3 हरलीन देयोल, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 जेमिमा रोड्रिग्स, 6 उमा छेत्री (विकेटकीपर), 7 दीप्ति शर्मा, 8 राधा यादव, 9 श्री चरणी, 10 अमनजोत कौर, 11 रेणुका सिंह। 

बांग्लादेश: 1 सुमैया अख्तर, 2 रुब्या हैदर, 3 शर्मिन अख्तर, 4 शोभना मोस्तरी, 5 निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), 6 शोर्ना अख्तर, 7 रितु मोनी, 8 राबेया खान, 9 नाहिदा अख्तर, 10 मारुफा अख्तर, 11 निशिता अख्तर निशि।

2025-10-26 15:35 IST

IND-W vs BAN-W Live score updates: भारत की तरफ से उमा छेत्री का वनडे डेब्यू होगा

भारत की तरफ से इस मुकाबले में उमा छेत्री का वनडे डेब्यू होगा। इस मैच के लिए भारत ने क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को आराम देने का फैसला लिया है। 


2025-10-26 15:34 IST

IND-W vs BAN-W Live score updates: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ महिला विश्व मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। बारिश के कारण अबतक मैच शुरू नहीं हआ।  

2025-10-26 14:36 IST

IND-W vs BAN-W Live score updates: महिला विश्व कप में भारत-बांग्लादेश की टक्कर

महिला विश्व कप में भारत की टक्कर नवी मुंबई में बांग्लादेश से है। बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही। मैदान पर कवर्स हैं। 

Tags:    

Similar News