ICC Test Rankings: ऋषभ पंत-शुभमन गिल को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान, जो रूट 8वीं बार बने नंबर-1

ICC Mens Test Rankings: इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है। ऋषभ पंत, शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल की भी रैंकिंग गिरी है।

Updated On 2025-07-16 14:12:00 IST

ICC Test Rankings: इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को मिली हार का असर आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग पर पड़ा है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और ओपनर यशस्वी जायसवाल की रैंकिंग में गिरावट आ गई है। गिल को लॉर्ड्स टेस्ट में फ्लॉप शो का नुकसान उठाना पड़ा है और वो बल्लेबाजों की ताजा जारी रैंकिंग में तीन स्थान नीचे आ गए हैं। गिल अब 9वें पायदान पर हैं।

वहीं, पंत को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वो अब 8वें स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल भी एक स्थान नीचे लुढ़के हैं। हालांकि, वो टॉप-5 बल्लेबाजों में बने हुए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले रवींद्र जडेजा अभी भी टेस्ट के नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं। 

इंग्लैंड के जो रूट को लॉर्ड्स टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी का इनाम मिला है। वो आईसीसी मेंस टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दोबारा नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम ने लॉर्ड्स में भारत पर 22 रनों से जीत हासिल की। रूट (888 रेटिंग अंक) ने 104 और 40 रनों की पारी की बदौलत हमवतन हैरी ब्रूक (862) को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस तरह मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

जो रूट टेस्ट में 8वीं बार नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं और 34 साल की उम्र में वह दिसंबर 2014 में 37 साल के कुमार संगकारा के बाद नंबर 1 पर पहुँचने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्टीव स्मिथ (816) भी जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत शीर्ष 10 में एक स्थान ऊपर चढ़े। स्मिथ ने मेहमान टीम की जीत में 48 रन बनाए जबकि उनके साथी कैमरन ग्रीन 46 और 42 रन की पारी की बदौलत 16 स्थान की छलांग लगाकर 29वें (619) स्थान पर पहुंच गए।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था। स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक समेत 6 विकेट लिए थे। इसका उन्हें फायदा मिला है और वो करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गए। उनके 62 टेस्ट विकेट केवल 16.53 की औसत से आए हैं। उनसे बेहतर औसत से केवल जॉर्ज लोहमैन और सिडनी बार्न्स ने ही टेस्ट विकेट में विकेट लिए हैं, जो 110 साल पहले खेले थे।

इस बीच, मिचेल स्टार्क के वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बावजूद उनकी टेस्ट रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ (वे 10वें स्थान पर ही बने रहे), हालांकि बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने अपने से ऊपर के 9 गेंदबाज़ों को पीछे छोड़ते हुए 766 रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं और मार्को यानसेन से सिर्फ़ एक अंक पीछे 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 10 में 5 गेंदबाज़ हैं, जिनमें पैट कमिंस (तीसरे) और जोश हेज़लवुड (चौथे) वेस्टइंडीज़ को हराने के बाद अपने स्थान पर बने हुए हैं, और नाथन लियोन बोलैंड के लिए जगह बनाने के बाद एक स्थान नीचे आठवें स्थान पर आ गए। इससे ऑस्ट्रेलिया को रैंकिंग में एक ऐसा दबदबा हासिल हो गया है जो 1958 में इंग्लैंड के शीर्ष 12 में छह गेंदबाज़ों के शामिल होने के बाद से नहीं देखा गया था।

Tags:    

Similar News