Cricket News: 3 साल बाद की थी टेस्ट में वापसी, भारत के खिलाफ 1 मैच खेलकर लिया ब्रेक, बोला- अब नहीं झेल पाऊंगा
jamie overton break: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन ने रेड बॉल क्रिकेट से अचानक ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक मैच खेला था।
जेमी ओवर्टन ने रेड बॉल क्रिकेट से अचानक ब्रेक ले लिया।
Jamie Overton Break: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेमी ओवर्टन ने अचानक रेड बॉल क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैसले की जानकारी दी। ओवर्टन ने, हाल ही में भारत के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में 3 साल के अंतराल के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन सीरीज में एक टेस्ट खेलने के बाद ही उन्होंने अब रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक ले लिया। ओवर्टन ने भारत के खिलाफ ओवल में हुआ आखिरी टेस्ट खेला था और इसमें उन्होंने 2 विकेट झटके थे।
ओवर्टन, जिन्होंने पिछले साल आईपीएल मेगा नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये में अनुबंधित होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था, ने 99 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद अपने लाल गेंद वाले करियर को विराम दे दिया। वो सरे और समरसेट की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं। इंग्लैंड के लिए, उन्होंने केवल 2 टेस्ट खेले। उन्होंने 2022 में लीड्स में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे।
हालांकि, ओवर्टन का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड प्रभावशाली है। 2012 में सरे के लिए डेब्यू करने के बाद, उन्होंने 21.51 की औसत से 2410 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 99 मैच में 31.66 की औसत से 239 विकेट भी लिए हैं।
ओवर्टन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'काफी सोच-विचार के बाद, मैंने रेड बॉल क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया। मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैचों सहित 99 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। लाल गेंद वाले प्रथम श्रेणी क्रिकेट ने मेरे पेशेवर करियर की नींव रखी है और अब तक मुझे खेल में मिले हर अवसर का द्वार रहा है। यहीं से मैंने खेल सीखा और इसने मेरे लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा दिया है जिन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक प्रेरित किया है।'
ओवर्टन ने आगे कहा, 'मेरे करियर के इस पड़ाव पर, जहां 12 महीने के कैलेंडर में क्रिकेट की मांग है, शारीरिक और मानसिक रूप से, हर स्तर पर सभी प्रारूपों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना अब संभव नहीं है।आगे मेरा ध्यान सफ़ेद गेंद वाले क्रिकेट पर रहेगा, और मैं जब तक संभव हो, उच्चतम स्तर पर खेलने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी रखूंगा।'