BCB T20 World cup: BCB की चालाकी नहीं आई काम! आयरलैंड ने दे दिया जोर का झटका, अब ICC के पाले में गेंद

क्रिकेट आयरलैंड ने बांग्लादेश की टी20 विश्व कप का वेन्यू बदलने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। बीसीबी ने भारत में खेलने से इनकार करते हुए ग्रुप बदलने का प्रस्ताव दिया था।

Updated On 2026-01-18 12:59:00 IST

क्रिकेट आयरलैंड ने टी20 विश्व कप ग्रुप बदलने से इनकार कर दिया। 

BCB T20 World cup controversy: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चल रही अटकलों के बीच क्रिकेट आयरलैंड ने साफ कर दिया है कि उनके मुकाबलों के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से ग्रुप बदलने की मांग की खबरों के बाद यह बयान सामने आया। क्रिकेट आयरलैंड ने दो टूक कहा है कि उनकी टीम ग्रुप स्टेज के सभी मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक श्रीलंका में ही खेलेगी।

क्रिकेट आयरलैंड के एक अधिकारी ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'हमें साफ आश्वासन मिला है कि हमारा शेड्यूल नहीं बदलेगा। हम ग्रुप स्टेज के मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेंगे।' इस बयान के साथ ही आयरलैंड के वेन्यू बदलने की अटकलों पर विराम लग गया।

आयरलैंड ने बीसीबी की मांग खारिज की

आयरलैंड T20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप-बी में शामिल है। इस ग्रुप में सह-मेजबान श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और ओमान भी हैं। ग्रुप B के सभी मैच श्रीलंका में ही होने हैं, जो कैंडी और कोलंबो के दो मैदानों पर खेले जाएंगे। दरअसल, पूरा विवाद बांग्लादेश की आपत्ति से शुरू हुआ। बांग्लादेश ग्रुप-सी में है, जहां उसके साथ वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली शामिल हैं। ग्रुप-सी के मुकाबले भारत में खेले जाने हैं और बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत आने में असमर्थता जताई है। फिलहाल बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज मैच कोलकाता और मुंबई में तय हैं।

नहीं बदलेगा टी20 विश्व कप का ग्रुप

इस मुद्दे को लेकर शनिवार को ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच एक अहम बैठक हुई। बैठक में बीसीबी ने एक वैकल्पिक सुझाव रखते हुए आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव दिया, ताकि कम से कम लॉजिस्टिक बदलाव के साथ समस्या का हल निकाला जा सके।

आईसीसी की ओर से इस बैठक में इंटीग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर एंड्रयू एफग्रेव खुद मौजूद थे जबकि इवेंट्स और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के GM गौरव सक्सेना वीज़ा में देरी के कारण वर्चुअली जुड़े। बीसीबी की ओर से अध्यक्ष मोहम्मद अमीनुल इस्लाम, उपाध्यक्ष शाकावथ हुसैन और फारूक अहमद, क्रिकेट ऑपरेशंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल आबेदीन और सीईओ निजामुद्दीन चौधरी बैठक में शामिल हुए।

BCB ने अपने बयान में कहा कि ग्रुप बदलने की संभावना पर चर्चा हुई, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ICC इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हुआ। यानी फिलहाल टूर्नामेंट का शेड्यूल जस का तस बना रहेगा। गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर ICC का अंतिम रुख और भी साफ हो सकता है।

Tags:    

Similar News