india vs new zealand 3rd odi: न्यूजीलैंड की पहली बार भारत में सीरीज जीत पर नजर, एक परेशानी से जूझ रही दोनों टीमें

india vs new zealand 3rd odi: न्यूजीलैंड भारत में पहली वनडे सीरीज जीतने के इरादे से इंदौर में उतरेगा। दोनों ही टीमों के लिए सेलेक्शन की पहेली उलझी हुई है। टॉस इस मुकाबले में अहम हो सकता है।

Updated On 2026-01-17 15:12:00 IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में रविवार को तीसरा और आखिरी वनडे खेला जाएगा। 

india vs new zealand 3rd odi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेला जाने वाला निर्णायक वनडे सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि इतिहास और हालिया फॉर्म की असली परीक्षा है। न्यूजीलैंड ने भारत में वनडे क्रिकेट खेलने के लिए अब तक 16 दौरे किए। इनमें 4 वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है लेकिन हैरानी की बात यह है कि न्यूजीलैंड टीम आज तक भारत में कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई। सिर्फ 3 मौकों पर वे सीरीज को निर्णायक मैच तक ले जा सके लेकिन वहां भी कहानी उनके खिलाफ ही खत्म हुई।

पिछले सीजन भारत में टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतकर इतिहास रचने वाली न्यूजीलैंड टीम अब वनडे में भी वही आत्मविश्वास दोहराना चाहती। इंदौर में अगर वे जीत दर्ज करते हैं तो यह और भी खास होगा, क्योंकि मौजूदा स्क्वॉड काफी युवा और अनुभवहीन है। टीम में 8 खिलाड़ी पहली बार भारत दौरे पर हैं। शुरुआती दो मैचों में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक 10 से भी कम वनडे खेले हैं।

भारत के लिए साख की लड़ाई

दूसरी ओर, भारत मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप विजेता और पिछला वर्ल्ड कप उपविजेता रहा। कागज पर भारतीय टीम ज्यादा मजबूत दिखती है लेकिन भारतीय परिस्थितियों में दिन से रात के बीच हालात तेजी से बदलते। एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि पिछले तीन साल से ज्यादा समय से भारत ने टॉस जीतकर कोई घरेलू वनडे नहीं हारा। असली चुनौती तब होगी जब टीम टॉस हारे।

मिचेल बनाम कुलदीप की दिलचस्प जंग

पिछले मैच में मुकाबला तब पलटा, जब कुलदीप यादव गेंदबाजी के लिए आए और डैरिल मिचेल ने उन्हें निशाने पर ले लिया। मिचेल ने कुलदीप के खिलाफ खुलकर रन बनाए और आसान लग रही चेज को पूरी तरह एकतरफा कर दिया। आंकड़े बताते हैं कि मिचेल ने कुलदीप की 149 गेंदों पर 161 रन बनाए हैं और सिर्फ 2 बार आउट हुए। कुलदीप इस बार वापसी के इरादे से उतरेंगे क्योंकि वही मुकाबला इस मैच की दिशा तय कर सकता है।

टीम सेलेक्शन दोनों के लिए चुनौती

टीम चयन भी चर्चा में है। वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद आयुष बदोनी को टीम में शामिल किया गया लेकिन पिछले मैच में नितीश कुमार रेड्डी को खिलाया गया। रेड्डी ने सिर्फ दो ओवर डाले, ऐसे में बदोनी को डेब्यू का मौका मिल सकता। हालांकि इंदौर की छोटी बाउंड्री उनके खिलाफ जा सकती। अर्शदीप सिंह ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन सीरीज में अब तक उन्हें मौका नहीं मिला है।

इंदौर में सहवाग ठोक चुके दोहरा शतक

इंदौर की पिच की बात करें तो यहां रन ही रन देखने को मिलते हैं। यही वह मैदान है, जहां वीरेंद्र सहवाग ने 219 रन ठोके थे और भारत ने 418 रन बनाए थे। पिछले दो मुकाबलों में भारत ने यहां 399 और 385 रन बनाए हैं। मौसम भी क्रिकेट के लिए बिल्कुल मुफीद है। ऐसे में फैंस को एक और हाई-स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

India (probable): 1 शुभमन गिल (कप्तान), 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेट कीपर), 6 नीतीश कुमार रेड्डी/आयुष बडोनी, 7 रवींद्र जडेजा, 8 हर्षित राणा, 9 कुलदीप यादव, 10 प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, 11 मोहम्मद सिराज।

New Zealand (probable): 1 डेवोन कॉनवे, 2 हेनरी निकोल्स, 3 विल यंग, ​​4 डेरिल मिशेल, 5 मिशेल हे (विकेट कीपर), 6 ग्लेन फिलिप्स, 7 माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), 8 क्रिस्टियन क्लार्क, 9 काइल जैमीसन, 10 जैक फाउल्केस, 11 आदित्य अशोक/जेडन लेनोक्स।

Tags:    

Similar News