Damien Martyn: मैं वापस आ गया...8 दिन कोमा में रहने के बाद वर्ल्ड चैंपियन घर लौटा

Damien Martyn health update: मेनिन्जाइटिस से जूझने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेमियन मार्टिन अस्पताल से घर लौटे। डॉक्टरों ने बचने की संभावना 50 फीसदी ही बताई थी लेकिन रिकवरी चमत्कारी रही।

Updated On 2026-01-17 13:24:00 IST

Damien Martyn health update: डेमियन मार्टिन अस्पताल से घर लौट आए हैं। 

Damien Martyn health update: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ डेमियन मार्टिन ने अस्पताल से घर लौटकर राहत की सांस ली। 54 साल के मार्टिन मेनिन्जाइटिस से गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे और हालात इतने नाज़ुक थे कि डॉक्टरों ने उनके बचने की संभावना 50 फीसदी बताई थी। लेकिन अब वह स्वस्थ होकर घर लौट चुके और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश के जरिए अपनी सेहत की जानकारी देने के साथ-साथ सभी का शुक्रिया अदा किया।

मार्टिन ने लिखा, 'मैं वापस आ गया हूं।' उन्होंने बताया कि उन्हें 8 दिन तक इंड्यूस्ड कोमा में रखा गया था। कोमा से बाहर आने पर वह न तो चल पा रहे थे और न ही बोल पा रहे थे। लेकिन महज़ चार दिन के भीतर ऐसा चमत्कारी बदलाव आया कि डॉक्टर भी हैरान रह गए। मार्टिन ने कहा कि मैं चला, मैं बोला और यह साबित कर दिया कि मुझे अस्पताल से छुट्टी क्यों मिलनी चाहिए।

डेमियन मार्टिन घर लौटे

घर लौटने के बाद मार्टिन ने कहा कि समुद्र तट पर रेत में पैर रखना और अपनों के बीच होना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं। उन्होंने उन तमाम लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मुश्किल दौर में उन्हें और उनके परिवार को बिना शर्त समर्थन दिया।

मार्टिन 8 दिन तक कोमा में रहे थे

डेमियन मार्टिन को बॉक्सिंग डे के दिन तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और जल्द ही उन्हें कोमा में डालना पड़ा। उस वक्त हालात बेहद चिंताजनक थे। लेकिन 4 जनवरी को उनके करीबी दोस्त और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी सेहत को लेकर बड़ी राहत भरी जानकारी दी थी। गिलक्रिस्ट ने कहा था कि पिछले 48 घंटों में अविश्वसनीय बदलाव देखने को मिला और डॉक्टर उन्हें आईसीयू से बाहर शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं।

गिलक्रिस्ट के मुताबिक, कोमा से बाहर आने के बाद मार्टिन ने जिस तरह से रिकवरी की, उसे परिवार किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहा था। वह अच्छे मूड में थे और दुनिया भर से मिल रहे समर्थन से भावुक हो गए थे। हालांकि डॉक्टरों ने यह भी साफ किया था कि इलाज और निगरानी अभी जारी रहेगी।

मेनिन्जाइटिस के कारण अस्पताल में थे भर्ती

शनिवार को मार्टिन ने खुद पुष्टि की कि वह घर लौट चुके हैं और खुद को बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'पिछले तीन हफ्तों में मुझे एहसास हुआ कि दुनिया में कितने अच्छे लोग हैं- पैरामेडिक्स से लेकर डॉक्टर, नर्स, परिवार, दोस्त और यहां तक कि वे लोग भी जिन्हें मैं जानता तक नहीं था।' डेमियन मार्टिन की यह वापसी न सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों के लिए राहत है, बल्कि यह याद भी दिलाती है कि ज़िंदगी कितनी नाज़ुक है और मुश्किल वक्त में इंसानी हौसला किस तरह चमत्कार कर सकता।

Tags:    

Similar News