KL Rahul: केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे से पहले महाकाल की शरण में पहुंचे, क्या शतक आएगा?
KL Rahul Ujjain Visit: भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल ने उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की।
KL Rahul Ujjain Visit: केएल राहुल ने महाकाल मंदिर में पूजा की।
KL Rahul Ujjain Visit: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बाद विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने भी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। राहुल भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
केएल राहुल ने महाकाल मंदिर में पूजा की, जो भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। उन्होंने नंदी भगवान की पूजा भी की। इंटरनेशनल क्रिकेट के दबाव से दूर, राहुल पूरी तरह भक्ति में डूबे नजर आए। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा। राहुल पहली बार महाकाल मंदिर नहीं आए। वह पहले भी कई बार यहां आ चुके हैं।
आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले, राहुल अपने माता-पिता के साथ भस्म आरती में शामिल होने के बाद मंदिर गए थे। उन्होंने तब टूर्नामेंट में सफलता के लिए प्रार्थना की। केएल राहुल 2023 में इंदौर टेस्ट से पहले अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकाल मंदिर भी गए थे।
मैदान पर, राहुल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ चल रही ODI सीरीज़ में शानदार फ़ॉर्म में हैं। 33 साल के राहुल ने सीरीज़ के दूसरे मैच में शानदार पारी खेली। उन्होंने शानदार शतक बनाया और 112 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल था। वह क्रीज़ पर रहने के दौरान कॉन्फिडेंट और कंट्रोल में दिखे।
लेकिन, राहुल की कोशिश भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। न्यूज़ीलैंड ने टारगेट को कामयाबी से चेज़ किया और मैच सात विकेट से जीत लिया। डेरिल मिशेल ने सेंचुरी बनाई और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस नतीजे के साथ, सीरीज़ अब 1-1 से बराबर हो गई है।
राहुल के आने से पहले, भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच सितांशु कोटक भी महाकाल मंदिर पहुंचे। वे सुबह करीब 4 बजे भस्म आरती में हिस्सा लेने पहुंचे। दोनों कोच पूजा के दौरान नंदी हॉल में बैठे रहे थे।