Cricket News: अफगानिस्तान की पहली वर्ल्ड कप जीत के हीरो की हालत नाजुक, पिछले साल लिया था संन्यास

Shapoor Zadran health Update: अफगानिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शापूर जादरान गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। व्हाइट ब्लड सेल काउंट खतरनाक स्तर पर आ गए हैं और उनकी हालत नाजुक है।

Updated On 2026-01-16 16:25:00 IST

अफगानिस्तान की पहली विश्व कप जीत का हीरो अस्पताल में भर्ती है। 

Shapoor Zadran health Update: अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शापूर जादरान इस समय गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही और वह जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे। इस खबर के सामने आते ही क्रिकेट जगत में चिंता की लहर दौड़ गई। शापूर 2015 में अफगानिस्तान की पहली विश्व कप जीत के हीरो थे। तब उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए थे।

शापूर जादरान उन खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं जिन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आज जिस स्तर पर अफगान क्रिकेट खड़ा है, उसकी नींव रखने में शापूर जैसे खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा। यही वजह है कि राशिद खान, मोहम्मद नबी और रहमानुल्लाह गुरबाज़ जैसे सितारे आज दुनिया भर में पहचान बना पाए।

शापूर जादरान ने 2009 में नीदरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 80 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इनमें 44 वनडे और 36 टी20 मैच शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 44 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट 24 रन रहा। वहीं टी20 में उन्होंने 27 विकेट झटके, जिसमें 3/40 उनका बेस्ट रहा।

गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं शापूर

शापूर जादरान की तबीयत को लेकर जानकारी उनके भाई ने सोशल मीडिया के जरिए दी। पोस्ट में बताया गया कि उनकी हालत बेहद गंभीर है। अफगान क्रिकेट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शापूर के शरीर में व्हाइट ब्लड सेल काउंट खतरनाक स्तर तक गिर गया है, जिससे स्थिति और भी नाजुक हो गई है।

इस खबर के सामने आते ही दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी उनके लिए दुआ कर रहे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भी सोशल मीडिया पर शापूर की बहादुरी और जुझारू खेल को याद करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने भी शापूर के लिए प्रार्थनाएं की हैं।

शापूर जादरान सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि अफगान क्रिकेट की पहचान रहे हैं। उनके संघर्ष, जुनून और निडर गेंदबाजी ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया। आज पूरा क्रिकेट जगत यही दुआ कर रहा है कि यह जांबाज खिलाड़ी इस मुश्किल वक्त से जल्द बाहर आए और फिर से स्वस्थ जीवन की ओर लौटे।

Tags:    

Similar News