Cricket Record: 232 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड धुंआ-धुंआ, 40 रन बनाने थे....37 पर टीम ऑल आउट, पाकिस्तान में हुआ ऐसा

Cricket World Record: पाकिस्तान में एक क्रिकेट मैच में 40 रन के लक्ष्य को विपक्षी टीम हासिल नहीं कर पाई। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 232 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

Updated On 2026-01-17 19:20:00 IST

पाकिस्तान में एक फर्स्ट क्लास मैच में एक टीम ने 40 रन के लक्ष्य का बचाव कर लिया। 

कराची के क्रिकेट मैदान पर ऐसा कारनामा हुआ, जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 232 साल पुराने इतिहास को पलट दिया। पाकिस्तान टीवी (PTV) की टीम ने सुई नॉर्दर्न (SNGPL) के खिलाफ सिर्फ 40 रन का लक्ष्य डिफेंड कर लिया और मुकाबला 2 रन से जीत लिया। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक के सबसे छोटे स्कोर का सफल बचाव है। 

इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 1794 से चला आ रहा था, जब इंग्लैंड में ओल्डफील्ड ने MCC के खिलाफ 41 रन डिफेंड किए थे। अब कराची में PTV ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

40 रन बचाने की कहानी

मैच के चौथे दिन जब PTV ने दूसरी पारी में 111 रन बनाए, तब उनका कुल टारगेट सिर्फ 40 रन का था। आमतौर पर ऐसा स्कोर जीत की गारंटी माना जाता है, लेकिन कराची की पिच तेजी से टूट रही थी और यही SNGPL के लिए भारी पड़ गया।

PTV के गेंदबाजों ने मौके को दोनों हाथों से पकड़ा। बाएं हाथ के स्पिनर अली उस्मान ने कहर बरपाते हुए 9 रन देकर 6 विकेट झटके। इस सीजन के कायद-ए-आज़म ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अली उस्मान ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखा दी। वहीं, तेज गेंदबाज आमद बट्ट ने बाकी के 4 विकेट निकालकर जीत पर मुहर लगा दी।SNGPL की पूरी टीम महज 37 रन पर सिमट गई और PTV ने दो रन से सनसनीखेज जीत दर्ज की।

मैच का पूरा हाल

मैच की शुरुआत अपेक्षाकृत सामान्य रही। PTV पहली पारी में 166 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में SNGPL ने 238 रन बनाकर 72 रन की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद PTV दूसरी पारी में 111 रन ही बना सकी। लग रहा था कि मुकाबला SNGPL की पकड़ में है, लेकिन क्रिकेट ने एक बार फिर दिखा दिया कि यह अनिश्चितताओं का खेल है।

लो-स्कोरिंग मैचों का सीजन

इस साल प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी में कम स्कोर वाले और जल्दी खत्म होने वाले मैच आम बात रहे हैं, लेकिन 40 रन का डिफेंस फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब एक ऐतिहासिक मिसाल बन गया है।

Tags:    

Similar News