IND vs PAK: हारिस-साहिबजादा को 'प्लेन' गिराने और 'गन' चलाने का उठाना होगा खामियाजा, BCCI ने लिया एक्शन
India vs Pakistan Asia cup: बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के ऑन-फील्ड इशारों पर आईसीसी में शिकायत की है। पीसीबी ने पलटवार करते हुए सूर्यकुमार यादव के कमेंट को राजनीतिक बताया है।
बीसीसीआई ने साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ की आईसीसी में शिकायत की है।
India vs Pakistan Asia cup: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी चर्चा में बना हुआ है। बीसीसीआई ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ और बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान के खिलाफ आईसीसी में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। मामला उनके ऑन-फील्ड इशारों से जुड़ा है, जिसने सोशल मीडिया पर भी चर्चा बटोरी है।
बीसीसीआई ने बुधवार को आईसीसी को ईमेल भेजकर शिकायत की है कि फरहान और रऊफ ने रविवार को दुबई में खेले गए सुपर फोर मुकाबले में अनुचित हरकतें कीं थी। फरहान के अर्धशतक के बाद का जश्न और रऊफ का बाउंड्री लाइन पर दर्शकों की तरफ किया गया इशारा ही शिकायत का मुख्य आधार बताया जा रहा।
अगर दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी लिखित में आरोपों से इनकार करते हैं, तो आईसीसी सुनवाई आयोजित कर सकता है। इस मामले की सुनवाई टूर्नामेंट के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने हो सकती है।
भारत-पाकिस्तान के बीच खींचतान जारी
भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशे ने इस विवाद पर कहा, 'खिलाड़ियों पर जो दबाव होता है, उसमें कई बार व्यवहार नियंत्रण से बाहर हो जाता है। हां, मैंने हारिस की कुछ हरकतें देखीं, लेकिन हमारी चिंता नहीं है। हमें गर्व है कि हमारे खिलाड़ियों ने संयम दिखाया और मैदान पर बल्ले से जवाब दिया।'
पीसीबी का पलटवार
वहीं, खबरें हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी आईसीसी में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सूर्या ने 14 सितंबर को पाकिस्तान पर जीत के बाद कहा था कि यह जीत पहल्गाम आतंकी हमले के शहीदों और हमारे सुरक्षाबलों को समर्पित है। पीसीबी का आरोप है कि सूर्या की यह टिप्पणी राजनीतिक थी, जो खेल की भावना के खिलाफ है।
क्रिकेट मैदान पर भी दोनों देशों के बीच तनाव
भारत-पाकिस्तान मैचों में गर्म माहौल कोई नई बात नहीं, लेकिन इस बार विवाद और गहरा हो गया। पहले हैंडशेक नहीं करने पर बहस छिड़ी, जब दोनों टीमों के कप्तानों ने टॉस के समय हाथ नहीं मिलाया और मैच के बाद भी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को बधाई नहीं दी। रविवार को खेले गए सुपर फोर मुकाबले में तो तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ का सामना भारत के युवा ओपनर्स अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से भी हुआ, जिसमें कई बार तनातनी देखने को मिली थी।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता ने क्रिकेट को फिर से राजनीति और विवादों के घेरे में ला दिया है। अब देखना होगा कि आईसीसी इन शिकायतों पर क्या फैसला लेता है।