IND vs BAN Controversy: मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने पर BCB का बदला! इकलौते भारतीय एंकर को BPL से हटाया

India vs Bangladesh Cricket controversy:भारत-बांग्लादेश तनाव का असर अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग तक पहुंच गया है। भारतीय एंकर ऋद्धिमा पाठक को बीपीएल से बाहर कर दिया गया है।

Updated On 2026-01-07 10:08:00 IST

भारतीय एंकर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से हटाया गया। 

India vs Bangladesh Cricket controversy: भारत और बांग्लादेश के बीच खेल रिश्तों में चल रहा तनाव अब क्रिकेट मैदान से बाहर निकलकर ब्रॉडकास्टिंग और आयोजनों तक पहुंच गया। ताजा मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 के होस्टिंग पैनल से भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर ऋद्धिमा पाठक को हटा दिया। वह बीपीएल में शामिल इकलौती भारतीय प्रेजेंटर थीं। इस फैसले को भारत-बांग्लादेश के बीच तेजी से बिगड़ते कूटनीतिक और खेल विवाद से जोड़कर देखा जा रहा।

ऋद्धिमा पाठक भारतीय खेल प्रसारण जगत का जाना-पहचाना नाम हैं और उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए खास तौर पर शामिल किया गया था। वह पाकिस्तान की जैनब अब्बास के साथ टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही थीं। लेकिन 6 जनवरी 2026 को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने उनकी सेवाएं समाप्त करने की पुष्टि कर दी। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फैसला कट्टरपंथी संगठनों की धमकियों के बाद लिया गया।

भारतीय एंकर को बीपीएल से हटाया

इस पूरे विवाद की शुरुआत 3 जनवरी को हुई, जब बीसीसीआई ने कथित तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया। मुस्ताफिजुर को आईपीएल 2026 की नीलामी में केकेआर ने 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस फैसले के बाद बांग्लादेश में नाराजगी खुलकर सामने आ गई।

बांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाई रोक

इसके तुरंत बाद बांग्लादेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए देश में इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया। 5 जनवरी से स्थानीय केबल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल का प्रसारण रोक दिया गया। इसके ठीक 24 घंटे बाद बीपीएल से ऋद्धिमा पाठक को हटाए जाने की खबर सामने आई, जिसने इस विवाद को और हवा दे दी।

आईसीसी ने नहीं मानी बीसीबी की बात

मामला यहीं नहीं रुका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपात बैठक कर आईसीसी को यह भी सूचित किया कि वह सुरक्षा कारणों से आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत यात्रा को लेकर असहज है और उसने अपने मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने का अनुरोध किया। हालांकि आईसीसी ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को भारत में ही खेलना होगा, वरना उसे अंक गंवाने पड़ सकते हैं।

इन घटनाओं के बीच बांग्लादेशी खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के अलावा अन्य खेलों पर भी असर दिखने लगा है। प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया में खेलने वाले बांग्लादेशी गोल्फरों की भागीदारी को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है।

ऋद्धिमा पाठक का BPL से बाहर होना भले ही एक पेशेवर झटका हो लेकिन यह घटना इस बात का प्रतीक बन गई है कि मौजूदा राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव किस तरह क्रिकेट जैसे खेल को भी अपनी चपेट में ले रहा।

Tags:    

Similar News