Dukes ball controversy: 'गेंद 10 नहीं, 80 ओवर चलनी चाहिए...' 800 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज की दो टूक

Dukes ball controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक्स बॉल को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इंग्लैंड के पूर्व पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने साफ कहा कि हर 10 ओवर पर गेंद नहीं बदलनी चाहिए।

Updated On 2025-07-12 14:04:00 IST
लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक्स बॉल को लेकर काफी विवाद हो रहा। 

Dukes ball controversy: लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जितना भारत की वापसी के लिए यादगार रहा, उतना ही विवादों से भी घिरा रहा। एक बार फिर ड्यूक्स बॉल को लेकर काफी बातें हुईं, जब मोहम्मद सिराज और कप्तान शुभमन गिल ने मैदान पर ही अंपायर से उसकी क्वालिटी को लेकर बहस की।

बात तब शुरू हुई जब जसप्रीत बुमराह ने पुराने बॉल से इंग्लैंड के तीन बड़े विकेट झटककर इंग्लैंड का स्कोर 271/7 कर दिया। इसके तुरंत बाद सिराज ने अंपायर से शिकायत की कि बॉल की हालत ठीक नहीं है। अंपायर ने बॉल बदली लेकिन टीम इंडिया को जो नई बॉल मिली, उस पर खिलाड़ियों का गुस्सा और बढ़ गया।

सिराज ने अंपायर से तंज कसते हुए कहा,'ये 10 ओवर पुरानी बॉल है? सीरियसली? कप्तान शुभमन गिल भी इस बहस में कूद पड़े और अंपायर्स से तीखी बातचीत करते दिखे। यह मामला सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा। कमेंट्री बॉक्स में मौजूद सुनील गावस्कर ने भी साफ कहा कि जो बॉल दी गई, वो 20 ओवर पुरानी लग रही थी।

गावस्कर ने गेंद पर सवाल उठाए

गावस्कर बोले,'अगर ऐसा भारत में हुआ होता तो ब्रिटिश मीडिया इसे बड़ा मुद्दा बना देती।' वहीं, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि बॉल बार-बार बदलना अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा,'बॉल को 80 ओवर चलना चाहिए, 10 ओवर नहीं। ड्यूक्स को अपनी गुणवत्ता सुधारनी चाहिए।'

इधर इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर खत्म हुई। भारत की शुरुआत खराब रही जब यशस्वी जायसवाल दूसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर के हाथों आउट हो गए। यह आर्चर का 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट था।

इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने 61 रनों की साझेदारी की। नायर को बेन स्टोक्स ने 40 के स्कोर पर आउट किया। फिर क्रिस वोक्स ने शुभमन गिल को सिर्फ 16 रन पर चलता किया।

भारत एक समय 107/3 पर संकट में था लेकिन राहुल और ऋषभ पंत ने 38 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 145/3 रन बना लिए थे। राहुल 55 और पंत 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत अब भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है और तीसरे दिन बढ़त लेने की कोशिश करेगा।

Tags:    

Similar News