rcb vs lsg: विराट कोहली आउट हुए तो जमीन पर दे मारा बल्ला, अनुष्का ने भी बनाया मुंह; वीडियो वायरल
Anushka Sharma reaction on virat kohli dismissal:विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक जमाकर आउट हो गए। कोहली जब आउट हुए तब अनुष्का का रिएक्शन देखने लायक था। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल है।
Anushka Sharma reaction on virat kohli dismissal: आईपीएल 2025 के 70वें और आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने थे। यह मैच टॉप-2 में जगह बनाने की दौड़ में RCB के लिए बेहद अहम था। लेकिन 228 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB को बड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली 12वें ओवर में आउट हो गए।
कोहली ने 30 गेंदों में 54 रन की पारी खेली और टीम को तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन जैसे ही उन्होंने आवेश खान की गेंद पर लॉन्ग-ऑफ की दिशा में शॉट खेला, आयुष बडोनी ने कैच लपक लिया। विराट के आउट होते ही उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा का मुंह बन गया। उनके चेहरे की मायूसी साफ बता रही थी कि वो कोहली के आउट होने से कितना नाखुश थीं। खुद कोहली भी मैच के नाजुक मोड़ पर आउट होने से मायूस थे और पवेलियन लौटते वक्त, उन्होंने अपना बल्ला जमीन पर दे मारा। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
RCB के लिए पलटा मुकाबला
कोहली के आउट होते ही ऐसा लग रहा था कि आरसीबी की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। हालांकि, जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने मोर्चा संभाला और लीग के तीसरे सबसे सफल रनचेज के बाद जाकर ही ये जोड़ी रूकी। जितेश ने नाबाद 85 रन ठोके। वहीं, मयंक ने भी 23 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली।
LSG के लिए साख की लड़ाई
LSG की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी थी लेकिन इस मैच को जीतकर सम्मानजनक विदाई लेना चाहती थी। साथ ही, RCB की टॉप-2 की उम्मीदों पर पानी फेरना भी उनके लिए एक बड़ा लक्ष्य था। लेकिन, इस बार बाजी आरसीबी के हाथ आई और बेंगलुरु ने टॉप-2 में जगह बनाते हुए क्वालिफायर-1 का टिकट कटा लिया। 33 गेंद में नाबाद 85 रन ठोके वाले आरसीबी के स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा प्लेय़र ऑफ द मैच रहे। वहीं, कोहली ने इस सीजन में आठवीं बार 50 प्लस स्कोर किया और दिलचस्प बात ये है कि इन आठों ही मुकाबलों में आरसीबी ने जीत हासिल की।