srh vs rcb: विराट कोहली को मैच में लगी गेंद, कांपने लगीं अनुष्का, मुंह खुला का खुला रह गया
srh vs rcb: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में विराट कोहली के हेलमेट पर गेंद लगने पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो रहा। मैच में विराट ने बनाए 43 रन, लेकिन RCB 42 रन से मैच हार गई।
srh vs rcb: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने 42 रन से जीत हासिल की। मुकाबले के दौरान कोहली और उनकी टीम आरसीबी का हौसला बढ़ाने के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब विराट के हेलमेट पर गेंद जा लगी। उस वक्त स्टैंड्स में बैठीं अनुष्का का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और फैंस ने तुरंत इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
अनुष्का इस दौरान पर्पल टॉप और कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने पूरा मैच बेहद ध्यान से देखा और विराट की बल्लेबाजी के हर पल पर नजर बनाए रखी। जब एक तेज गेंद विराट के हेलमेट पर लगी, तो अनुष्का का चेहरा चिंता से भर गया और वो इतनी घबरा गईं कि उनका मुंह खुला का खुला रह गया। हालांकि विराट बिना किसी चोट के फिर से खेलने लगे और सबको राहत मिली।
इस मैच में विराट कोहली ने तूफानी शुरुआत करते हुए 43 रन बनाए। पावरप्ले में उन्होंने शानदार शॉट्स खेले और टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। लेकिन मैच के आखिरी 5 ओवर में RCB की पकड़ कमजोर पड़ी और टीम को 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद RCB अंक तालिका में तीसरे स्थान पर फिसल गई।
कुछ दिन पहले, विराट और अनुष्का की एक और झलक देखने को मिली थी, जब दोनों ने साथ में पिकलबॉल खेला था। RCB के सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें दोनों हाई-फाइव करते नजर आ रहे थे। इस तस्वीर ने फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरीं थीं।
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। उनके इस फैसले के बाद अनुष्का ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए पति को सलाम किया था और उनके संघर्ष और समर्पण की तारीफ की थी।