AFG vs ZIM: डेब्यू टेस्ट में अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले एशियाई पेसर बने
AFG vs ZIM Test: अफ़ग़ानिस्तान के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ज़ियाउर रहमान शरीफ़ी ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट लेकर इतिहास रचा।
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज जियाअर रहमान ने इतिहास रचा।
अफ़ग़ानिस्तान के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ज़ियाउर रहमान शरीफ़ी ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। वो डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सात विकेट लेने वाले एशिया के पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए। 27 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ ने, जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे टेस्ट में पहली पारी में 32 ओवर गेंदबाजी की और 97 रन देकर 7 विकेट झटके। किसी भी गेंदबाज द्वारा पहले टेस्ट की पहली पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का विश्व रिकॉर्ड भारत के स्पिनर नरेंद्र हिरवानी के नाम है।
हिरवानी ने 11 जनवरी, 1988 को चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और पहली पारी में 61 रन देकर 8 विकेट लिए। उन्होंने उस मैच की दूसरी पारी में भी 8 बल्लेबाजों को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के बॉब मैसी ने भी अपने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 8 विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने जून 1972 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 32.5 ओवर में 84 रन देकर 8 विकेट लिए और दूसरी पारी में 8/53 के आंकड़े के साथ वापसी की।
हरारे में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में टीम 127 रन पर ऑल आउट हो गई। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। वहीं, ब्लेसिंग मुजरबानी ने भी 3 विकेट लिए। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 37 रन की पारी खेली। वहीं, अब्दुल मलिक ने 30 रन जोड़े।
इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 359 रन बनाए थे। बेन करेन ने 121 रन जोड़े। निक वेल्च 49 रन की पारी खेली। वहीं, सिकंदर रजा ने 65 रन की पारी खेली थी। ब्रैड इवांस ने नाबाद 35 रन बनाए। इस तरह जिम्बाब्वे ने 232 रन की लीड हासिल की थी। अफगानिस्तान के लिए पहली पारी में जियाउर रहमान ने 7 विकेट हासिल किए। ब्रैंडन टेलर, ब्रायन बेनेट और निक बेल्च का विकेट हासिल किया।