कौन हैं प्रियंका सेनापति?: ओडिशा पुलिस ने जिसे पाक जासूसी मामले में किया अरेस्ट; जानें ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति पुरी की रहने वाली हैं और ‘Prii_vlogs’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। कुछ माह पहले वह ज्योति मल्होत्रा संग पाकिस्तान के करतारपुर गई थी।
ओडिशा: पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से जुड़ा कनेक्शन
Youtuber Priyanka Senapati : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ओडिशा भी घूने गई थी। वहां वह यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के संपर्क में थी। चार महीने पहले दोनों एक साथ करतारपुर गई थीं। ओडिशा पुलिस ने प्रियंका सेनापति को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ज्योति मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम में पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का वीडियो भी अपलोड किया हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने उसका इंस्टाग्राम एकाउंट ब्लॉक करा दिया है। जांच एजेंसियां उसके सोशल मीडिया कंटेंट का विश्लेषण कर रही हैं। ज्योति की कांटेक्ट लिस्ट और ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।
ओडिशा क्राइम ब्रांच के IGP CID सार्थक सारंगी ने बताया कि हमें पता चला है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर आई थी। इंस्टाग्राम पर वीडियो भी पोस्ट किया है। वह चिल्का और कोणार्क भी गईं थी। फिलहाल हम जरूरी तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया गया है।
कौन हैं प्रियंका सेनापति?
- यूट्यूबर प्रियंका सेनापति पुरी की रहने वाली है और ‘Prii_vlogs’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। इसमें ज्यादातर ट्रैवल वीडियो अपलोड किए गए हैं। वीडियो शूट करने वह ओडिशा सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में जाती रहती है।
- यूट्यूब पर उनके प्रियंका के 14,600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 20,000 फॉलोअर्स हैं। ज्योति के साथ दोस्ती के चलते प्रियंका को जांच के दायरे में लिया गया है।
ज्योति मल्होत्रा केस में कैसे जुड़ा प्रियंका का नाम?
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति ओडिशा की रहने वाली है। तीन-चार माह पहले वह ज्योति मल्होत्रा के साथ पाकिस्तान के करतारपुर गई थीं। वह दोनों अच्छी दोस्त हैं। प्रियंका सेनापति ने ज्योति की गिरफ्तारी के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा-ज्योति मेरी सिर्फ दोस्त थी। यूट्यूब के जरिए ही मैं उसके संपर्क में आई हूं। मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं थी, जिसका आरोप उस पर लगा है। मुझे पता होता कि वह दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी करती है तो मैं उसके संपर्क में नहीं आती। जांच एजेंसी मुझसे यदि पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। राष्ट्र सर्वोपरि है। जय हिंद।