कौन है हरप्रीत सिंह?: ₹5 लाख के इनामी को अमेरिका से लाया जा रहा भारत, जानिए आतंकी का काला चिट्ठा
Who is Happy Pasiya: खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियां ने 5 लाख के इनामी बदमाश के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है।
Who is Happy Pasiya
Who is Happy Pasiya: खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियां ने 5 लाख के इनामी बदमाश के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। हैप्पी पासिया पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने का आरोप है।
आईसीई की कस्टडी में है हैप्पी पासिया
जानकारी के मुताबिक, पंजाब में सिलसिलेवार ग्रेनेड अटैक के लिए जिम्मेदार कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया को अप्रैल 2025 में अमेरिका में गिरफ्तार किया था। इस वक्त आईसीई की कस्टडी में है। पासिया को जल्द अमेरिका के सैक्रामेंटो से भारत लाया जाएगा। केंद्रीय एजेंसियां ने पासिया को भारत लाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है।
कौन है हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया?
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया अमृतसर के पासिया गांव का रहने वाला है। 2021 में वह कुछ समय के लिए यूनाइटेड किंगडम में रहने के बाद मैक्सिको के रास्ते ग़ैरकानूनी तरीके से अमेरिका में प्रवेश कर गया था। पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उसे आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े 17 मामलों में आरोपी बनाया। विभिन्न जांचों में यह सामने आया है कि हैप्पी पासिया की कई आतंकी संगठनों से भी सांठगांठ है
पंजाब में 16 धमाकों का 'ग्रेनेड गैंगस्टर
अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने उसे अमेरिका में गिरफ़्तार किया है। जहां वह अवैध रूप से रह रहा था। पंजाब में 16 धमाके करने वाले हैप्पी पासिया को 'ग्रेनेड गैंगस्टर' भी कहा जाता है। 19 जनवरी, 2025 को अमृतसर की गुमटाला पुलिस चौकी के पास पुलिस अफसर की गाड़ी को ग्रेनेउ से उड़ा दिया था। ग्रेनेड गैंगस्टर को भारत में लाकर अपराधों का हिसाब लिया जाएगा।
हैप्पी पासिया के गुनाहों की लिस्ट
10 सितंबर 2024: चंडीगढ़ में एक एनआरआई के बंगले को ग्रेनेड हमले का निशाना बनाया।
24 नवंबर 2024: अजनाला थाने के बाहर आरडीएक्स विस्फोटक लगाया गया, लेकिन फटा नहीं।
27 नवंबर 2024: गुरबख्श नगर स्थित एक निष्क्रिय पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका।
2 दिसंबर 2024: एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड हमला किया।
4 दिसंबर 2024: मजीठा पुलिस थाने को भी ग्रेनेड हमले का निशाना बनाया।
13 दिसंबर 2024: बटाला के अलीवाल थाने पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया।
17 दिसंबर 2024: इस्लामाबाद थाने पर हैंड ग्रेनेड विस्फोट किया। बाद में आतंकी घटना माना गया।
6 जनवरी 2025: अमृतसर ज़िले के जैंतीपुर गांव में शराब व्यवसायी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर ग्रेनेड फेंका गया।
19 जनवरी 2025: अमृतसर के गुमटाला क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास एक अफसर की गाड़ी को बम से उड़ाया गया।
3 फरवरी 2025: फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित एक बंद पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया।
14 फरवरी 2025: गुरदासपुर ज़िले के डेरा बाबा नानक में एक पुलिसकर्मी के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ।
15 मार्च 2025: अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर को निशाना बनाकर हमला किया।