मौसम अपडेट 16 जनवरी: उत्तर भारत में 'कोल्ड अटैक', 10 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट और पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू

पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश शुरू हो गई है, जिसका असर यूपी, पंजाब और राजस्थान में शीतलहर के रूप में दिख रहा है।

Updated On 2026-01-16 09:24:00 IST

​हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है।

नई दिल्ली : ​उत्तर भारत इस समय भीषण ठंड, घने कोहरे और शीतलहर की तिहरी मार झेल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 16 जनवरी 2026 के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि एक नया शक्तिशाली 'पश्चिमी विक्षोभ' सक्रिय हो गया है।

इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश की शुरुआत हो चुकी है। मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है।

​दिल्ली-एनसीआर: 20 साल का रिकॉर्ड टूटा, 'गंभीर शीतलहर' का प्रकोप

​देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है, जबकि पालम जैसे इलाकों में पारा 2.3 डिग्री तक लुढ़क गया, जो पिछले 20 सालों में इस सीजन का सबसे कम तापमान है।

सुबह के समय दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रही, जिससे दर्जनों ट्रेनें और उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए 'कोल्ड वेव' का ऑरेंज अलर्ट जारी रखा है।

​यूपी-बिहार: कोहरे की सफेद चादर और बारिश की चेतावनी

​उत्तर प्रदेश और बिहार में भी ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत और सहारनपुर में 'सीवियर कोल्ड डे' जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने 16 जनवरी को लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

अगले 48 घंटों में यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है, जिसके बाद गलन और बढ़ने के आसार हैं। बिहार के पटना, गया और पूर्णिया जैसे शहरों में भी रात का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री नीचे चल रहा है।

​इन 10 राज्यों में शीतलहर और बारिश का अलर्ट

​आईएमडी के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के 10 राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में कड़ाके की ठंड को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

राजस्थान के चूरू और माउंट आबू में पारा शून्य से नीचे जा सकता है। वहीं, दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु के कुछ तटीय इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

​पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर

​हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है। पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं ने हरियाणा के हिसार और पंजाब के अमृतसर में तापमान को 0.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचा दिया है।

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 19 और 20 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के और अधिक सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे कोहरे से तो राहत मिलेगी लेकिन ठिठुरन बढ़ जाएगी।

Tags:    

Similar News