J&K-ऑपरेशन बिहाली: उधमपुर में मारा गया आतंकी, अमरनाथ यात्रा से पहले अलर्ट मोड पर सुरक्षाबल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ऑपरेशन बिहाली के तहत भारतीय सेना और पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया। अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। जानिए ऑपरेशन की पूरी डिटेल।

By :  Desk
Updated On 2025-06-26 23:20:00 IST

J&K-ऑपरेशन बिहाली: उधमपुर में मारा गया आतंकी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन बिहाली के तहत एक आतंकी को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ बिहाली गांव में गुरुवार सुबह संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद शुरू हुई।

घटनास्थल पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। अभी भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते अभियान जारी है।

इस ऑपरेशन को खास बनाता है इसका टाइमिंग, क्योंकि 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। सुरक्षा को लेकर पहले से ही बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है और किसी भी आतंकी को भागने का मौका नहीं दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News