कडलूर में भीषण हादसा: स्कूल वैन को ट्रेन ने मारी टक्कर, 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, गेटकीपर सस्पेंड!
तमिलनाडु के कडलूर जिले के सेम्मानकुप्पम गांव में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ एक स्कूल वैन, जो बच्चों को लेकर जा रही थी, रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
कडलूर में भीषण हादसा: स्कूल वैन को ट्रेन ने मारी टक्कर
तमिलनाडु: तमिलनाडु के कडलूर जिले के सेम्मानकुप्पम गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक स्कूल वैन, जो बच्चों को लेकर जा रही थी, रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि वैन करीब 50 मीटर तक घसीटती चली गई।
2 बच्चों की दर्दनाक मौत
इस दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा सुबह करीब 7:45 बजे हुआ, जब विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर ट्रेन नंबर 56813 ट्रैक से गुजर रही थी।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेलवे फाटक उस समय खुला था और गेटकीपर ने ट्रेन आने के बावजूद फाटक बंद नहीं किया। इस लापरवाही से गुस्साए स्थानीय लोगों ने गेटकीपर के साथ मारपीट भी की, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया।
गेटकीपर सस्पेंड
कुड्डालोर के एसपी जयकुमार और जिलाधिकारी एस.पी. आदित्य सेंथिलकुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गेटकीपर को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
मुआवजे का एलान
रेलवे ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपए और घायलों को 50,000 रूपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।