Today's Breaking News 7 July: बिहार वोटर वेरिफिकेशन केस पर 10 जुलाई को सुनवाई; यमुनोत्री हाईवे पर पुल बहा
देश-दुनिया की सोमवार (7 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Today's Breaking News 7 July
Today's Breaking News 7 July: देश में घनघोर बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश में आफत बरस रही है। बादल फटने की 19 घटनाएं हुईं। अबतक 82 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली, एमपी, यूपी सहित 28 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिनों के ब्राजील दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे। दोनों नेता गाजा जंग के मुद्दे पर बातचीत करेंगे। नेशनल हेराल्ड केस की दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। कांग्रेस ने ED की जांच पर सवाल उठाए हैं। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होगी। उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। इसी तरह देश-दुनिया की सोमवार (7 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 7 July 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
अश्विनी शर्मा बने पंजाब BJP के कार्यकारी अध्यक्ष
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विधायक अश्विनी कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
पंजाब: अबोहर में व्यापारी की गोली मारकर हत्या
पंजाब के अबोहर में सोमवार (7 जुलाई) सुबह बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिरोजपुर डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे की है। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। ठोस सुराग मिले हैं, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चलता है कि मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सामग्री मामले को सुलझाने में हमारी मदद करती है। दो अलग-अलग बोर के 4 खोखे मिले हैं। वारदात के तरीके की जांच कर रहे हैं। किसी ने पोस्ट करके जिम्मेदारी ले ली है।
यमुनोत्री हाईवे पर पुल बहा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी इलाके में एक पुल बह गया। श्रीनगर में तेज बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुई है। इसके चलते बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। वाहनों को सुरक्षा के लिए रोक दिया गया है। मलबा हटाने का काम चल रहा है, लेकिन बरसात की वजह से दिक्कतें आ रही हैं।
बिहार वोटर वेरिफिकेशन केस पर 10 जुलाई को सुनवाई
बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन वाले कार्यक्रम पर बवाल मचा हुआ। चुनाव आयोग के इस कदम के खिलाफ विपक्ष लामबंद है। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची से लाखों नाम हटाए जाने की आशंका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार 10 जुलाई को मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
पुरी में भगवान को 208 किलो सोने के आभूषणों से सजाया
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को रथों पर सुनाबेशा (सोने की पोशाक) में रविवार को सजाया गया। इस खास अवसर पर तीनों देवताओं को करीब 208 किलो सोने के आभूषण पहनें। यह आयोजन रथ यात्रा उत्सव का अहम हिस्सा है। देवताओं को लगभग 30 तरह के आभूषण पहनाए जाते हैं, जिनमें सोना, चांदी, हीरे और अन्य कीमती धातुएं शामिल होती हैं।
PM नेतन्याहू आज ट्रम्प से करेंगे मुलाकात
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार (7 जुलाई ) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच होने जा रही बैठक में गाज़ा में युद्धविराम की कोशिशों और ईरान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ये मुलाकात ट्रम्प की मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने की कोशिशों का हिस्सा है।
PM मोदी का ब्राजील दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिनों के ब्राजील दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन से इतर उन्होंने कई अहम द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लिया। पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भी ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में हैं। उन्होंने भी द्विपक्षीय बैठकें कीं।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
देश में घनघोर बारिश हो रही है। हिमाचल में बारिश से हाहाकार मचा है। 23 बार बाढ़ और 19 बार लैंडस्लाइड हुआ। राज्य में अबतक 82 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने सोमवार को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश का अलर्ट जारी किया है।