Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता बिलाल नसीर को न्यायिक हिरासत में भेजा
एनआईए के मुताबिक, बिलाल नसीर ने दिल्ली ब्लास्ट की मुख्य साजिश रची। उसे 9 दिसंबर को दिल्ली में गिरफ्तार किया था। हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उसे पटियाला कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता बिलाल नसीर को कोर्ट के समक्ष पेश किया।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में आरोपी बिलाल नसीर मल्ला को हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी बिलाल नसीर को 16 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली ब्लास्ट के साजिशकर्ता बिलाल नसीर मल्ला को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना की अदालत के समक्ष पेश किया गया। एनआईए ने अपनी दलीलें रखी। एनआईए की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने बिलाल नसीर को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
बिलाल नसीर दिल्ली ब्लास्ट का मुख्य साजिशकर्ता
एनआईए के मुताबिक, बिलाल नसीर ने दिल्ली ब्लास्ट की मुख्य साजिश रची। उसे 9 दिसंबर को दिल्ली में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने 'आतंकवादी' उमर-उन-नबी को रसद संबंधी सहायता प्रदान करके उसे शरण दी थी। एनआईए ने उससे पूछताछ के लिए उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था। आज हिरासत की अवधि समाप्त हो चुकी है, लिहाजा उसे पटियाला कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है।
बता दें कि 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला के पास कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 15 लोग मारे गए थे। वहीं, कार चला रहे उमर उन नबी की भी मौत हो गई थी। एनआईए ने मामले की जांच के बाद कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें डॉक्टर मुजम्मिल गनाई, डॉ. अदील राथर और डॉक्टर शाहीन सईद शामिल हैं।