Today's Breaking News 5 July: 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; नेशनल हाईवे पर अब लगेगा आधा टोल
देश-दुनिया की शनिवार (5 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Today's Breaking News 5 July
Today's Breaking News 5 July: जगन्नाथ रथ यात्रा का समापन आज, 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट भारत में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। PM नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे पर हैं। शनिवार को PM मोदी अर्जेंटीना में राष्ट्रपति जेवियर मिलई से मुलाकात करेंगे। उद्धव और राज ठाकरे 'मराठी विजय' दिवस पर मुंबई में रैली करेंगे। जगन्नाथ रथ यात्रा का आज समापन होगा। भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का रथ मुख्य मंदिर को लौटेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट बर्मिघम खेला जा रहा है। आज मुकाबले का चौथा दिन है। इसी तरह देश-दुनिया की शनिवार (5 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 5 July 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
दिल्ली: पूर्व उपराष्ट्रपति कृष्णकांत के पोते विराटकांत BJP में शामिल
पूर्व उपराष्ट्रपति स्व कृष्णकांत के पोते विराटकांत ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ले ली। राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने उनके गले में बीजेपी की पट्टी डालकर सदस्यता दिलाई।
नेशनल हाईवे पर अब आधा टोल लगेगा
सरकार ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50% तक की कटौती की है। यह कटौती विशेष रूप से उन हाईवे पर हुई है जहां ब्रिज, टनल, फ्लाईओवर या एलिवेटेड स्ट्रेच मौजूद हैं। यहां यात्रा करने के लिए अब कम टोल चुकाना होगा। इससे सफर की लागत घटेगी।
ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर किए हस्ताक्षर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस पर 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर हस्ताक्षर कर उसे कानून बना दिया। यह बिल टैक्स कटौती, संघीय खर्च में कमी, और बॉर्डर सिक्योरिटी को फंडिंग देने जैसे प्रावधानों के साथ देश में आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा सुधारों की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। ट्रंप ने इसे "अमेरिका के नए स्वर्ण युग की शुरुआत" बताया।
सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स दोनों में यह विधेयक पास हुआ, जिसके लिए ट्रंप ने रिपब्लिकन नेताओं जॉन थ्यून और माइक जॉनसन की भूमिका की सराहना की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने इसे ट्रंप की चुनावी नीतियों की जीत बताया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब पहले से अधिक सुरक्षित, समृद्ध और गौरवान्वित महसूस करेगा।
अमरनाथ यात्रियों की चार बसों की टक्कर, 36 घायल
अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रहे काफिले की चार बसों में टक्कर हो गई। रामबन जिले में चंदरकोट लंगर के पास हुए हादसे में करीब 36 यात्री घायल हो गए हैं। हादसा तब हुआ, जब ब्रेक फेल होने के कारण एक बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। इससे काफिले में शामिल तीन और बसें आपस में टकरा गईं। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायल तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रामबन ले जाया गया है।
जगन्नाथ यात्रा का समापन आज
ओडिशा के पुरी में शनिवार को भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा निकाली जाएगी। भगवान जगन्नाथ अपने जन्मस्थान माने जाने वाले गुंडिचा मंदिर में एक सप्ताह बिताने के बाद आज बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र के साथ अपने रथों पर सवार होकर 12वीं शताब्दी के मंदिर लौटेंगे। इसी के साथ रथ यात्रा उत्सव का समापन हो जाएगा।
PM मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के तीसरे चरण में दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलई और कई फुटबॉल खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो का दौरा किया था।
बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने वारदात को अंजाम दिया है। घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। आनन-फानन में परिजन उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गोपाल खेमका देर रात खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे।
केंद्र सरकार ने नए नियमों का नोटिफिकेशन किया जारी
केंद्र सरकार ने यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट, एम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट रूल्स, 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नियम वक्फ संपत्तियों के पोर्टल और डेटाबेस, उनके पंजीकरण, ऑडिट और खातों के रखरखाव से जुड़े हैं। नए नियमों के तहत एक केंद्रीकृत पोर्टल और डेटाबेस बनाया गया है, जिसमें देशभर की वक्फ की पूरा रिकॉर्ड दर्ज होगा। इसमें वक्फ संपत्तियों की सूची अपलोड करना, नया पंजीकरण, वक्फ रजिस्टर का रखरखाव, खातों की जानकारी देना, ऑडिट रिपोर्ट प्रकाशित करना और बोर्ड के आदेशों को दर्ज करना शामिल है।
आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
भारत में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी और केरल में भी बारिश होने की संभावना है।