ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर किए हस्ताक्षर ... ... 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; नेशनल हाईवे पर अब लगेगा आधा टोल

ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर किए हस्ताक्षर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस पर 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर हस्ताक्षर कर उसे कानून बना दिया। यह बिल टैक्स कटौती, संघीय खर्च में कमी, और बॉर्डर सिक्योरिटी को फंडिंग देने जैसे प्रावधानों के साथ देश में आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा सुधारों की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। ट्रंप ने इसे "अमेरिका के नए स्वर्ण युग की शुरुआत" बताया।

सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स दोनों में यह विधेयक पास हुआ, जिसके लिए ट्रंप ने रिपब्लिकन नेताओं जॉन थ्यून और माइक जॉनसन की भूमिका की सराहना की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने इसे ट्रंप की चुनावी नीतियों की जीत बताया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब पहले से अधिक सुरक्षित, समृद्ध और गौरवान्वित महसूस करेगा।

Update: 2025-07-05 05:03 GMT

Linked news