Today's Breaking News 27 May 2025: रक्षा मंत्री ने दी नए फाइटर जेट प्रोग्राम को मंजूरी, BSF की फॉरवर्ड पोस्ट का नाम 'सिंदूर' रखने का प्रस्ताव
देश-दुनिया की मंगलवार (27 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Today's Breaking News 27 May 2025: देश के 12 राज्यों में मानसून पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने मंगलवार को केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, पंजाब सहित 28 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है। राजभवन से महात्मा मंदिर तक का करीब डेढ़ किमी लंबा रोड होगा। जम्मू-कश्मीर सरकार मंगलवार को पहलगाम में कैबिनेट मीटिंग करेगी। यह पहला मौका है, जब उमर अब्दुल्ला सरकार की कैबिनेट बैठक श्रीनगर या जम्मू के अलावा कहीं और हो रही है। ट्रम्प का गोल्डन कार्ड वीजा प्रोग्राम लॉन्च हो सकता है। इसके तहत 44 करोड़ रुपए में अमेरिका की नागरिकता खरीदी जा सकती है। इसी तरह देश-दुनिया की मंगलवार (27 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 27 May 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
ऑपरेशन सिंदूर पर आईजी बीएसएफ जम्मू शशांक आनंद कहते हैं, "हमारे जवान डटे रहे और दुश्मन को करारा जवाब दिया। नतीजतन, सियालकोट सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। उनकी संचार लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, उनके उन्नत निगरानी उपकरण नष्ट हो गए और उनकी चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा।
बिहार के छपरा में व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और शंभूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह उमा नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अमरेंद्र मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं' नीति लागू की गई है। डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि हमने पहले ही सभी पेट्रोल पंपों और उनके संघों को इस नीति से अवगत करा दिया है। बिना हेलमेट किसी को ईंधन नहीं मिलेगा।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच 70 में मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 228 रनों के लक्ष्य दिया है। बेंगलुरु ने पावर-प्ले में छह ओवर में 66/1 रन बना लिए।
टी दिलीप को इंग्लैंड के पांच मैचों के टेस्ट दौरे से पहले भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के रूप में बहाल किया गया है। उन्हें एक साल का अनुबंध दिया गया है
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अनुशासनहीनता पर सख्त एक्शन लिया है। राज्यपाल के साथ मीटिंग क बाद उन्होंने DGP अतुल वर्मा को छुट्टी कर दी।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार (27 मई) को टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों से संवाद किया। कहा, हम उम्मीद भी नहीं कर रहे थे कि यह लोग वापस आएंगे। ये सभी लोग अपनी मर्जी से आए हैं। ये लोग कश्मीर के लोगों को हौंसला देने के लिए यहां आए हैं। पहलगाम में इनका आना और लोगों से मिलना अपने आप में सकारात्मक संदेश है। हम इसकी सराहना करते हैं। अगर हम पर्यटन को दोबारा शुरू करना चाहते हैं तो पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो पर्यटन क्षेत्र बंद किए गए थे, उन्हें दोबारा शुरू करना चाहिए। इस पर कार्रवाई चल रही है। धीरे-धीरे हम कर लेंगे।
BSF की फॉरवर्ड पोस्ट का नाम 'सिंदूर' रखने का प्रस्ताव
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने 10 मई को सांबा सेक्टर में अपनी एक पोस्ट का नाम सिंदूर और दो अन्य का नाम पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में शहीद हुए जवानों के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है। BSF ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी कार्रवाई से जुड़ी जानकारी दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ ने दी नए फाइटर जेट प्रोग्राम को मंजूरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के लिए पांचवीं पीढ़ी के डीप पेनेट्रेशन एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट को स्वदेशी रूप से विकसित करने के लिए मेगा प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए मॉडल को मंजूरी दे दी है। भारत अपनी वायु शक्ति क्षमता को बढ़ाने के लिए एडवांस्ड स्टील्थ फीचर्स के साथ मीडियम वेट डीप पेनेट्रेशन फाइटर जेट विकसित करने के लिए महत्वाकांक्षी एएमसीए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इस खबर से चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ना तय है।
AAP के पूर्व विधायक बाल्यान की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) के तहत दर्ज मामले में AAP के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका खारिज कर दी। दिल्ली पुलिस ने तर्क दिया था कि मामले की जांच अहम चरण में है। बाल्यान को जमानत दी गई तो वे जांच में बाधा डालेंगे। याचिका खारिज करते हुए स्पेशल जज दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहत देने के पर्याप्त आधार नहीं है। मामले में बाल्यान की यह दूसरी जमानत याचिका थी। इससे पहले 15 जनवरी को उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।