Today's Breaking News 10 june: PM मोदी आज शाम सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से करेंगे मुलाकात,चैट जीपीटी डाउन; ओडिशा में रेप के आरोपी की हत्या

देश-दुनिया की मंगलवार (10 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-

Updated On 2025-06-11 07:37:00 IST

Today's Breaking News 10 june: PM नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए विदेश गए 7 डेलिगेशन के सांसदों से मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) और NCP (SP) अपना स्थापना दिवस मनाएंगी, दोनों पार्टियां अलग-अलग इवेंट करेंगी। बेंगलुरु भगदड़ केस की कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले ने अपनी गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठाया है। इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस शिलॉन्ग ले गई है। सोनम 3 दिन की पुलिस रिमांड पर है। दिल्ली-NCR समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को हीटवेव और तेज गर्मी की चेतावनी है। इसी तरह देश-दुनिया की मंगलवार (10 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।

Today's Breaking News 10 june 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-

Live Updates
2025-06-10 20:26 IST

अमेरिका स्थित न्यूजर्सी में एक भारतीय छात्र के साथ हुए कठोर व्यवहार के मामले पर भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को अपना आधिकारिक बयान जारी किया। दूतावास ने स्पष्ट किया कि अमेरिका में अवैध प्रवेश बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वीजा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अमेरिकी दूतावास ने X पर लिखा- अमेरिका अपने देश में वैध यात्रियों का स्वागत करता है। हम अवैध एंट्री, वीजा का दुरुपयोग या अमेरिकी कानून के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

2025-06-10 18:40 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड: CM बोले-यह घटना समाज के लिए सबक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी है। कहा, यह घटना समाज के लिए सबक है। जब दो परिवार शादी के जरिए एक साथ आते हैं, तो बहुत बारीकी से चीजों का ख्याल रखना पड़ता है। बच्चों को इतना आगे जाने देने के बारे में भी सोचने की जरूरत है। मैं इस घटना से आहत हूं।

2025-06-10 18:21 IST

दुनिया भर में मशहूर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ChatGPT मंगलवार 10 जून को ग्लोबली डाउन हो गया। सबसे ज्यादा शिकायतें भारत और अमेरिका से आ रही हैं, जहां हजारों यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है।

DownDetector के मुताबिक, दोपहर 12 बजे के बाद से ही भारत में ChatGPT डाउन की रिपोर्ट्स आने लगीं। दोपहर 3:00 बजे तक भारत से 800+ शिकायतें, जबकि UK और अमेरिका से 1,000+ शिकायतें दर्ज की गईं।

2025-06-10 17:55 IST
PM मोदी आज शाम करेंगे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम अपने आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार, बैठक से पहले सभी डेलिगेशन सदस्यों के लिए कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य होगा, यह कदम सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी मंगलवार शाम 7:30 बजे उन डेलिगेशन के लीडर्स से मिलेंगे, जो ऑपरेशन सिंदूर के तहत विदेशों में भारत का संदेश लेकर गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री डेलिगेशन के अनुभवों और उनके फीडबैक को जानेंगे। इस मुलाकात के बाद, पीएम मोदी सभी सांसदों के लिए रात्रिभोज (डिनर) की मेजबानी भी करेंगे।

2025-06-10 17:14 IST

ऑस्ट्रिया: स्कूल में भीषण गोलीबारी, 11 छात्रों की मौत

ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर की एक स्कूल में भीषण गोलीबारी में 11 छात्रों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरा इलाका सील कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि एक किशोर स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग की है। गोलीबारी के बाद उसने खुद को शूट कर लिया। फिलहाल, हमले के कारण सामने नहीं आए। जांच की जा रही है। 

2025-06-10 17:08 IST

चैट जीपीटी डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे उपयोग  

आर्टिफिशियल एंटीलीजेंस (AI) एप्लीकेशन चैट जीपीटी मंगलवार (10 जून) शाम अचानक डाउन हो गया। जिस कारण यूजर्स को मोबाइल और बेव पर इसके एक्सेस में परेशानी होने लगी। 

2025-06-10 16:57 IST

ICC हॉल ऑफ फेम में महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के अध्यक्ष अजय नाथ शाह देव ने मंगलवार को धोनी से मुलाकात कर इसके लिए बधाई दी। 

2025-06-10 14:18 IST

बेंगलुरु भगदड़ केस में हुई सुनवाई
बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में मंगलवार को दो अलग-अलग सुनवाई हुई। पहला मामला राज्य सरकार से जुड़ा था। कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को सीलबंद लिफाफे में जवाब दाखिल करने की अनुमति दे दी है। सरकार की तरफ से पेश एडवोकेट जनरल शशि किरण शेट्टी ने कहा कि, पूरे मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। वे एक महीने में अपनी रिपोर्ट देंगे। ऐसे में हम ओपन कोर्ट में अपना जवाब नहीं दे सकते। अगली सुनवाई 12 जून को होगी। दूसरी सुनवाई RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले की याचिका पर हुई।  

2025-06-10 14:18 IST

ओडिशा में रेप के आरोपी की हत्या कर जलाया शव
ओडिशा के गजपति में 60 साल के रेप के आरोपी की हत्या करके शव जला दिया गया। पुलिस ने 10 लोगों को अरेस्ट किया है, जिसमें 8 महिलाएं और दो पुरुष हैं। पुलिस ने गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर वन क्षेत्र के पास एक पहाड़ी से मृतक की हड्डियां और राख बरामद की। पुलिस ने बताया कि, जिन महिलाओं को पकड़ा गया है, वे सभी यौन शोषण का शिकार हुईं थीं।

2025-06-10 14:17 IST

बेंगलुरु भगदड़ मामला: कोर्ट का सरकार को सीलबंद लिफाफे में जवाब देने का आदेश

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार (10 जून) को बेंगलुरु भगदड़ मामले में राज्य सरकार को सीलबंद लिफाफे में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। अदालत ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लिया था, जिसमें 4 जून को आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई थी और 11 लोगों की मौत हो गई थी।

महाधिवक्ता शशि किरण शेट्टी ने कोर्ट को बताया कि न्यायिक आयोग गठित कर दिया गया है और एक महीने में रिपोर्ट दी जाएगी। उन्होंने जवाब सार्वजनिक रूप से दाखिल करने से इनकार करते हुए पूर्वाग्रह की आशंका जताई। कोर्ट ने उन्हें गुरुवार (12 जून) तक सीलबंद लिफाफे में जवाब दाखिल करने की अनुमति दी है। अगली सुनवाई 12 जून को होगी।

Tags:    

Similar News