ChatGPT डाउन

दुनिया भर में मशहूर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ChatGPT मंगलवार 10 जून को ग्लोबली डाउन हो गया। सबसे ज्यादा शिकायतें भारत और अमेरिका से आ रही हैं, जहां हजारों यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है।

DownDetector के मुताबिक, दोपहर 12 बजे के बाद से ही भारत में ChatGPT डाउन की रिपोर्ट्स आने लगीं। दोपहर 3:00 बजे तक भारत से 800+ शिकायतें, जबकि UK और अमेरिका से 1,000+ शिकायतें दर्ज की गईं।

Update: 2025-06-10 12:51 GMT

Linked news