Heartbreaking Video: टूटा हुआ परिवार, बिखरती पत्नी… नमांश स्याल की अंतिम विदाई में हर किसी की भर आईं आंखें
दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल के पार्थिव शरीर को कांगड़ा लाया गया। पत्नी विंग कमांडर अफशान, पिता और परिवार अंतिम विदाई के समय फूट-फूटकर रो पड़े। नमांश स्याल 34 वर्ष के थे और IAF की फ्लाइंग डैगर्स स्क्वाड्रन से जुड़े थे।
विंग कमांडर नमांश स्याल को दी गई अंतिम विदाई।
Wing Commander Namansh Syal Death: तेजस क्रैश में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल को शनिवार को उनके परिवार ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। दुबई एयर शो के दौरान हुए हादसे के बाद उनका पार्थिव शरीर कांगड़ा एयरपोर्ट लाया गया, जहां बेहद भावुक दृश्य देखने को मिले।
वीडियो में दिखा कि विंग कमांडर स्याल की पत्नी विंग कमांडर अफशान, उनकी छोटी बेटी और पिता अपने प्रिय बेटे और पति को अंतिम बार विदा करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े। परिवार का दर्द हर किसी का दिल तोड़ देने वाला था।
34 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहीद हुए नमांश स्याल
नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नागrota के रहने वाले थे। उनकी पत्नी अफशान भी भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर हैं।
उनके पिता भी IAF से रिटायर हो चुके हैं और सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे थे।
सुबह सुलूर एयर बेस पहुंचा पार्थिव शरीर
इससे पहले शनिवार सुबह विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर तमिलनाडु के एयर फोर्स स्टेशन सुलूर पहुंचा।
यह वही बेस है जहां से IAF की No. 45 स्क्वाड्रन (Flying Daggers) HAL तेजस फाइटर जेट का संचालन करती है।
दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश होने से हुआ हादसा
शुक्रवार शाम दुबई एयर शो के दौरान एक एयर डिस्प्ले के वक्त भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वीडियो में दिखा कि विमान हवा में नियंत्रण खोकर तेजी से नीचे गिरा और टकराते ही आग का गोला बन गया।
इस भीषण हादसे में विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई।