रैगिंग के नाम पर क्रूरता: तमिलनाडु के थिरुमंगलम ITI हॉस्टल में छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा

तमिलनाडु के थिरुमंगलम ITI कॉलेज में रैगिंग का दर्दनाक मामला, सीनियर्स ने छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा। 3 आरोपी छात्र गिरफ्तार, वार्डन सस्पेंड।

Updated On 2025-09-23 12:49:00 IST

तमिलनाडु में रैगिंग: थिरुमंगलम ITI हॉस्टल में छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा

Thirumangalam ITI Hostel Ragging: तमिलनाडु के थिरुमंगलम स्थित ITI कॉलेज से रैगिंग की क्रूर घटना सामने आई है। कॉलेज के कुछ छात्रों ने अपने जूनियर को निर्वस्त्र कर चप्पलों से उसके गुप्तांग पर हमला किया है। इतना ही नहीं उसे अपमानित करते हुए वीडियो बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने 3 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

घटना थिरुमंगलम ITI के हॉस्टल की है। पीड़ित छात्र प्रथम वर्ष का है और हॉस्टल में रह रहा था। जबकि, यह अमानवीय कृत्य करने वाले छात्र उसके सीनियर हैं। रैगिंग के नाम पर उन्होंने क्रूरता की हद पार कर दी है।

माता-पिता ने दर्ज कराई शिकायत 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पीड़ित छात्र के माता-पिता को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने कॉलेज प्रशासन और पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई।

हॉस्टल वार्डन निलंबित

पुलिस ने तीन आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू की है। वहीं कॉलेज प्रशासन ने जांच पूरी होने तक हॉस्टल वार्डन को निलंबित कर दिया है।

तनाव में पीड़ित छात्र 

पुलिस ने बताया कि इस घटना से छात्र को न सिर्फ शारीरिक यातना मिली है, बल्कि उसे मानसिक रूप से भी गंभीर आघात पहुंचा है। छात्र और उसका परिवार मानसिक तनाव में है।

UGC गाइडलाइंस की अवहेलना 

UGC ने रैगिंग के खिलाफ सख्त नियम बनाए हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर उनका पालना नहीं किया जाता। देश भर में रैगिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। इससे विद्यार्थियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। तमिलनाडु की यह घटना भी मनमानी का उदहरण है। 

Tags:    

Similar News