Aaj ka Mausam: दिल्ली-बिहार समेत 16 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट; राजस्थान और UP में हीटवेव; जानें कैसा रहेगा आपके यहां मौसम
Aaj ka Mausam: मौसम विभाग ने रविवार (18 मई) को एमपी यूपी, दिल्ली और बिहार सहित 16 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।
कर्नाटक के बेंगलुरु में शनिवार शाम से बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के चलते बेंगलुरु के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या से सामना करना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश के 21 जिलों में आज आंधी बारिश का यलो अलर्ट है। शनिवार को राजधानी भोपाल में बूंदाबांदी और इंदौर में तेज बारिश हुई। जबकि, ग्वालियर जबलपुर सहित कुछ जिलों में तेज आंधी चली। भोपाल में आज भी सुबह से बूंदा बांदी का मौसम बना हुआ है।
राजस्थान में मौसम विभाग ने 5 जिलों में हीटवेव और 14 में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को 3 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। जबकि, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और चूरू समेत कुछ शहरों में अधिकतम तापमान 43°C रिकॉर्ड किया गया।
बिहार में शनिवार को कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। गया में दीवार ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज 18 मइ को बिहार के 38 जिलों में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। 26 में ऑरेंज और 12 जिलों में यलो अलर्ट है।
दिल्ली-NCR में शनिवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई। तेज आंधी के चलते अशोक नगर रैपिड मेट्रो स्टेशन की टीन शेड उखड़कर सड़क पर गिर गई। कई जगह पेड़ और विद्युत पोल टूटने से लोगों को परेशान होना पड़ा।