Startup Conclave 2025: गांधीनगर में गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्घाटन, स्टार्टअप जगत को मिलेगी नई दिशा
Startup Conclave 2025 का गांधीनगर में गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया। इनोवेशन, उन्नयन और गति पर आधारित इस सम्मेलन में छात्र व उद्योगपति शामिल।
Startup Conclave 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (23 सितंबर 2025) को गुजरात के गांधीनगर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि गुजरात में यह पिछली बार यानी 2023 से भी अधिक सफल होगा। देश और राज्य दोनों के विजन को आगे बढ़ाने में हम सभी को लाभ होगा। अगले दो दिनों में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।
यह कॉन्क्लेव गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 'उन्नयन, नवाचार और गति' विषय पर आयोजित किया गया था। इस दौरान अमित शाह ने बताया कि कैसे छात्र, उद्योग जगत के नेता और उद्यमी, स्टार्टअप जगत में भारत की पहचान बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को साकार करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत को प्रगति की ओर ले जाने, उसे हर क्षेत्र में सर्वोच्च बनाने और आपके जीवन में समय के अनुकूल बदलाव लाने के प्रयास में, आने वाले दिनों में गुजरात की राजधानी गांधीनगर के इस महात्मा मंदिर में चर्चाएं होंगी।
भारत को मिलेगी नई पहचान
आने वाले दिनों में होने वाले कॉन्क्लेव में स्टार्टअप जगत में भारत की पहचान बनाने के लिए मोदी जी द्वारा शुरू किए गए मिशन पर चर्चा की जाएगी और समाधान निकाले जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि कई उद्यम पूंजीपति, निवेशक, सलाहकार और उद्योग जगत से जुड़े लोग और छात्र भी इसमें शामिल हुए हैं, जिन पर स्टार्टअप जगत को गति देने की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।
अमित शाह ने 2023 में आयोजित कॉन्क्लेव से भी अधिक सफल होने का विश्वास जताया है, जिसमें लगभग 2,500 स्टार्टअप उपस्थित थे। आज का कॉन्क्लेव 2023 के स्टार्टअप कॉन्क्लेव के शोध पर आधारित है, जिसमें लगभग 2,500 स्टार्टअप ने प्रस्तुति दी। यूनिकॉर्न स्थापित कंपनियों ने भी प्रस्तुति दी। इससे प्राप्त लाभों पर गुजरात सरकार ने शोध किया और आज 2025 स्टार्टअप कॉन्क्लेव की शुरुआत की।
सीएम भी रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि देश और राज्य दोनों के विजन को आगे बढ़ाने में हम सभी को लाभ होगा। अगले दो दिनों में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी सभा को संबोधित किया। गुजरात के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, सम्मेलन में एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसका अवलोकन भी शाह ने किया।