'मैं सिर्फ एक पिता हूँ': शाहरुख़ खान की भावुक अपील पर पिघले मुकुल रोहतगी, ठुकराया बड़ा ऑफर; जानें पूरी कहानी

शाहरुख़ खान ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान मुकुल रोहतगी से की थी भावुक अपील। मैं एक पिता हूँ। जानिए कैसे यह निजी आग्रह बना कानूनी लड़ाई में बदलाव की वजह।

Updated On 2025-09-19 15:37:00 IST

आर्यन केस: शाहरुख़ की भावुक अपील पर पिघले मुकुल रोहतगी, ठुकराया बड़ा ऑफर 

Mukul Rohatgi on ShahRukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान का परिवार साल 2021 में जब एक गहरे संकट से गुज़र रहा था, तब उन्होंने सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक पिता के तौर पर हर कोशिश की। बेटे आर्यन खान की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी पर शाहरुख़ ने भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से व्यक्तिगत तौर पर मदद मांगी थी।

मुकुल रोहतगी ने पिछले दिनों रिपब्लिक टीवी के लिए द लीगल साइड ऑफ़ थिंग्स में याद पुराने वाक्ये को याद करते हुए बताया कि मुझे मिस्टर खान के करीबी का फोन आया था। उसने कहा कि शहरुख चाहते हैं कि आप बॉम्बे हाई कोर्ट में मामले की पैरवी करें। मैंने मना कर दिया। क्योंकि मैं अपनी छुट्टी नहीं खराब करना चाहता था। 

मुकुल रोहतगी ने क्या कहा?

  • मुकुल रोहतगी ने यह भी बताया कि उस वक्त मैं ब्रिटेन में छुट्टियां मना रहा था और केस लड़ने से मना कर दिया था, लेकिन शाहरुख़ का फोन आया और उन्होंने जो शब्द कहे, वे दिल छू लेने वाले थे।
  • मुकुल रोहतगी के मुताबिक, तब शाहरुख़ खान ने कहा था कि मैं एक पिता हूँ। क्या मैं आपकी पत्नी से बात कर सकता हूँ उनके इस भावुक आग्रह पर मैं मना नहीं कर पाया।
  • मुकुल रोहतगी ने बताया कि शाहरुख़ के आग्रह पर न सिर्फ मैने केस स्वीकार किया, बल्कि मुंबई आकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन की ज़मानत के लिए लड़ाई लड़ी।

प्राइवेट जेट का ऑफर, होटल में मुलाकात

शाहरुख़ ने मुकुल रोहतगी को मुंबई लौटने के लिए प्राइवेट जेट की पेशकश भी की थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर ऑफर ठुकरा दिया कि मुझे छोटे जेट पसंद नहीं हैं। इसके बावजूद, शाहरुख़ ने उन्हीं के पसंदीदा होटल ट्राइडेंट, नरीमन पॉइंट में ठहरया। यह दिखाने के लिए कि वह हर कदम पर केस के साथ जुड़े रहना चाहते हैं।

क्या है आर्यन खान केस ?

एनसीबी ने अक्टूबर 2021 में क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान को गिरफ़्तार किया था। यह केस न सिर्फ देशभर की मीडिया में सुर्खियां बना, बल्कि शाहरुख़ खान की छवि को भी काफी नुकसान पहुंचाया था। हालांकि, कोर्ट में पेश दलीलों और मुकुल रोहतगी जैसे सीनियर वकीलों की भूमिका से आर्यन को ज़मानत मिल गई। 

स्टारडम से भी ऊपर है पिता का दिल

आर्यन केस में मुकुल रोहतगी की यह कानूनी प्रयास एक पिता तौर पर शाहरुख़ खान को बड़ी राहत देने वाली थी। इस मामले में उन्होंने न सिर्फ संवेदनशीलता, बल्कि धैर्य और सम्मान का परिचय भी दिया। शहंशाह की भावुक अपील ने हर किसी दिखा दिया कि एक पिता का दिल स्टारडम से भी ऊपर होता है।   

Similar News