श्री सत्य साईं बाबा शताब्दी समारोह: ऐश्वर्या राय ने दिया मानवता का संदेश, सचिन तेंदुलकर ने साझा की वर्ल्ड कप 2011 की यादें

पुट्टपर्थी में साईं बाबा शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ऐश्वर्या राय ने मानवता का संदेश दिया, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 2011 वर्ल्ड कप से जुड़ी खास यादें साझा कीं।

Updated On 2025-11-19 13:29:00 IST

पुट्टपर्थी में साईं बाबा शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, सचिन तेंदुलकर मौजूद रहे। 

पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह से भरा रहा। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने श्री सत्य साईं बाबा के जीवन और शिक्षाओं के सम्मान में स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकटों का सेट जारी किया।

समारोह में राजनीति, खेल और मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं, जिनमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु, जी. किशन रेड्डी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने PM मोदी की उपस्थिति को बताया प्रेरणादायक

समारोह को संबोधित करते हुए अभिनेत्री और मिस वर्ल्ड 1994, ऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक विचार इस समारोह को विशेष बनाते हैं और साईं बाबा के उस संदेश को मजबूत करते हैं जिसमें कहा गया है कि “सच्चा नेतृत्व सेवा है, और मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है।”

उन्होंने आगे कहा कि श्री सत्य साईं बाबा का जीवन पांच प्रमुख गुणों- अनुशासन, समर्पण, भक्ति, दृढ़ संकल्प और विवेक का प्रतीक है, जिन्हें अपनाकर जीवन को अर्थपूर्ण और आध्यात्मिक बनाया जा सकता है।

मानवता और प्रेम का संदेश

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने संबोधन में प्रेम, एकता और मानवता की भावना को सर्वोच्च बताते हुए कहा- “केवल एक ही जाति है- मानवता की जाति। केवल एक ही धर्म है- प्रेम का धर्म। केवल एक ही भाषा है- हृदय की भाषा। और केवल एक ही ईश्वर है, जो सर्वव्यापी है।” उन्होंने कहा कि आज की दुनिया को सबसे अधिक इसी संदेश की जरूरत है।

सचिन तेंदुलकर की भावुक यादें: “बाबा की किताब ने दी आंतरिक शक्ति”

कार्यक्रम में भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी श्री सत्य साईं बाबा से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि 2011 विश्व कप शुरू होने से पहले उन्हें बाबा की किताब मिली थी, जिसने उनके भीतर अद्भुत आत्मविश्वास और शांति भरी।

सचिन ने कहा- “मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा। कैंप के दौरान जब पता चला कि बाबा ने मुझे अपनी किताब भेजी है, तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई। वह किताब मेरे जीवन की साथी बन गई और उसने अंदर से मजबूत किया।”

उन्होंने कहा कि 2011 विश्व कप जीतना उनके करियर का सबसे सुनहरा पल था। “उस दिन पूरा देश एक साथ जश्न मना रहा था। यह हमारे शुभचिंतकों, गुरुओं और सबसे बढ़कर बाबा के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया।”

Tags:    

Similar News