Red Fort Blast: क्या फिदायीन हमला था लाल किला विस्फोट! दिल्ली पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा
दिल्ली में सोमवार शाम हुआ भीषण विस्फोट अब फिदायीन (आत्मघाती) हमला बताया जा रहा है। यह खुलासा दिल्ली पुलिस जांच पर सामने आया है। एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं।
Red Fort Blast: क्या फिदायीन हमला था लाल किला विस्फोट!
(एपी सिंह)- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण विस्फोट को लेकर पुलिस की शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट संभवतः एक फिदायीन (आत्मघाती) हमला था। इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं।
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संदिग्ध व्यक्ति पहले केवल विस्फोट करने की योजना बना रहा था, लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि फरीदाबाद मॉड्यूल सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़ लिया गया है, उसने अपनी योजना बदल दी। इसके बाद उसने खुद को बचाने के बजाय आत्मघाती हमला करने का निर्णय लिया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सके और वह पुलिस के हाथ भी न लग सके।
दिल्ली पुलिस की इस जांच से इससे साफ संकेत मिलते हैं कि यह कोई सामान्य विस्फोट नहीं था, बल्कि एक सुनियोजित आतंकी कार्रवाई थी, जिसमें आरोपी ने आखिरी पल में आत्मघाती हमला करने का निर्णय लिया।
पुलिस और एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया। बम निरोधक दस्ते ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।
शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि हमलावर ने आत्मघाती हमले की योजना उसी समय बनाई जब उसे फरीदाबाद मॉड्यूल के पकड़े जाने की खबर मिली। यह भी संभावना है हमले के पीछे कोई बड़ा आतंकी संगठन हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक दिन पहले ही फरीदाबाद से 360 किलो विस्फोटक सामग्री और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया था। इस दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों डॉ. मुज़म्मिल और आदिल राथर को भी गिरफ्तार किया था।
सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच रही हैं कि फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक सामग्री का इस धमाके से कोई सीधा या अप्रत्यक्ष संबंध है या नहीं है।