ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ का बयान: बोले- रावलपिंडी तक पहुंची भारतीय सेना की धमक...नया भारत सीमा पार जाकर मारता है
राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस की इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि "अब मेरा लखनऊ भी देश के डिफेंस सेक्टर को मज़बूती देने में अहम भूमिका निभाएगा।"
BrahMos Missile: लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस की इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक और साहसिक कार्रवाई का उदाहरण है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने आतंकियों को सख्त संदेश दिया है। हमने यह दुनिया को दिखाया है कि भारत आतंक के खिलाफ अब केवल निंदा नहीं, ठोस कार्रवाई करता है।
उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है। हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही कार्रवाई नहीं की, बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई, जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है।
राजनाथ सिंह ने कहा, कि भारत में आतंकवादी घटनाएं करने और कराने का क्या अंजाम होता है, यह पूरे विश्व ने उरी की घटना के बाद देखा। जब हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा के बाद देखा जब बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की गईं और अब पहलगाम की घटना के बाद दुनिया देख रही है, जब भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर मल्टीपल स्ट्राइक्स की हैं।
राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस की इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि "अब मेरा लखनऊ भी देश के डिफेंस सेक्टर को मज़बूती देने में अहम भूमिका निभाएगा।"
लखनऊ बना डिफेंस टेक्नोलॉजी का नया संगम
राजनाथ सिंह ने गर्व से कहा कि जैसे प्रयागराज तीन नदियों के संगम के लिए प्रसिद्ध है, वैसे ही लखनऊ अब ब्रह्मोस जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के संगम के लिए जाना जाएगा। इस फैसिलिटी से न केवल रक्षा क्षेत्र को ताकत मिलेगी बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
ब्रह्मोस प्लांट का उद्घाटन
राजनाथ सिंह ने कहा कि 11 मई यानी नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर यह उद्घाटन और भी खास हो जाता है। उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण को याद करते हुए कहा कि उस ऐतिहासिक दिन की तरह आज भी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की मेहनत को सलाम करने का दिन है।
40 महीनों में तैयार हुआ हाईटेक प्रोजेक्ट
रक्षा मंत्री ने खुशी जताई कि मात्र 40 महीनों में यह अत्याधुनिक परियोजना पूरी कर ली गई। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीआरडीओ सहित सभी वैज्ञानिकों व इंजीनियरों को इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया।
यूपी डिफेंस कॉरिडोर बनेगा देश का प्रोडक्शन पावरहाउस
रक्षा मंत्री ने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से लखनऊ, झांसी, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट और आगरा जैसे शहर जल्द ही रक्षा उत्पादन के मजबूत केंद्र बन जाएंगे। इससे न केवल उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा बल्कि देश को सैन्य आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
ऑपरेशन सिंदूर
बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पूरी तैयारी के साथ 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।