राजीव गांधी की पुण्यतिथि: PM मोदी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि; देखें वीडियो-फोटो

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बुधवार को 34वीं पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर लिखा-मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Updated On 2025-05-21 09:54:00 IST

Rajiv Gandhi death anniversary: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बुधवार को 34वीं पुण्यतिथि है। तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई 1991 को एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की जान चली गई थी। भारत के शीर्ष नेताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पूर्व PM राजीव को याद कर उनके योगदान को नमन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। PM मोदी ने 'X' पर लिखा-मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 

भारत रत्न राजीव गांधी को श्रद्धांजलि
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। खड़गे ने वीडियो संदेश साझा करते हुए राजीव गांधी को महान सपूत बताया। खड़गे ने कहा-राजीव गांधी ने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई। उनके दूरदर्शी फैसलों जैसे कि मतदान की आयु 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति की नींव रखना, कम्प्यूटरीकरण को बढ़ावा देना, सार्वभौमिक टीकाकरण और नई शिक्षा नीति लागू करना–इन सभी ने भारत को 21वीं सदी के लिए तैयार किया। भारत रत्न राजीव गांधी को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि। 

मैं आपके अधूरे सपनों को पूरा करके रहूंगा
राहुल गांधी ने 'X' पर राजीव गांधी के साथ बचपन की फोटो शेयर की। लिखा- पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा। 

मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। ममता ने कहा-राजीव गांधी एक दूरदर्शी नेता थे। भारत के लिए शहीद हो गए। उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। 

राजीव गांधी ने देश को नई दिशा दी
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने 'X' पर लिखा-राजीव गांधी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने आधुनिक सोच के साथ देश को नई दिशा दी। उनका योगदान भारत की प्रगति की नींव है और उनकी स्मृति सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेगी। राजीव गांधी की राजनीतिक यात्रा और उनके सुधारवादी दृष्टिकोण को आज भी देश याद करता है। तकनीकी क्रांति से लेकर युवाओं को मताधिकार देने तक, उनके कई फैसलों ने आधुनिक भारत की दिशा तय की। उनकी पुण्यतिथि पर देश ने एक बार फिर उनके बलिदान और योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। 

पी चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दिल्ली में वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Tags:    

Similar News