राजा हत्याकांड: 8 दिन की पुलिस रिमांड में पांचों आरोपी, सोनम-राज ने जुर्म कबूला; मास्टरमाइंड की गुत्थी उलझी

राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पत्नी सोनम ने हत्या में संलिप्तता कबूली। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जांच में और नाम सामने आने की संभावना।

Updated On 2025-06-11 19:46:00 IST

राजा रघुवंशी के साथ महिला को भी मारना चाहते थे सोनम-राज। 

Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्या मामले में शिलॉन्ग पुलिस ने बुधवार को सोनम समेत सभी पांचों आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मेघालय पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। अब सभी आरोपियों को आमने-सामने लाया जायेगा और पूछताछ की जाएगी। इस हत्या की साजिश रचने वाला असली मास्टरमाइंड कौन है? इस सवाल का जवाब अगले कुछ दिनों में मिल जायेगा।

हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन?

मामले की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने हत्या में संलिप्तता को स्वीकार करते हुए पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। लेकिन एक सवाल अब भी सबके जेहन में है कि इस जघन्य हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन है? इसकी गुत्थी थोड़ी उलझती नज़र आ रही है। इस पर शिलांग के डीआईजी मारक ने राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में सभी आरोपी एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बताने की कोशिश कर रहे हैं। सोनम रघुवंशी का दावा है कि इस साजिश का असली मास्टरमाइंड राज है, जबकि राज का कहना है कि इस हत्या की मुख्य सूत्रधार खुद सोनम है।

डीआईजी मारक ने स्पष्ट किया कि सच्चाई का पता तभी चलेगा जब सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर गहन पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोर्ट से पुलिस रिमांड मिलने के बाद अब हत्या की साजिश, उसकी योजना और इसके पीछे के असली मास्टरमाइंड की पहचान की दिशा में जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। दूसरी तरफ पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत

ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशीष के मुताबिक, “अब तक की जांच में हमें जो साक्ष्य मिले हैं, वे इन पांचों आरोपियों की संलिप्तता को साबित करने के लिए पर्याप्त हैं। यदि आगे की पूछताछ में और तथ्य सामने आते हैं, तो हम उन पर भी कार्रवाई करेंगे।”

उन्होंने आगे बताया कि जरूरत पड़ी तो सोनम के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी। अभी तक जुटाए गए सबूतों के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला मजबूत होता जा रहा है।

आरोपियों की मूवमेंट पर जांच तेज

पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि हत्या के बाद आरोपी शिलांग से गुवाहाटी, फिर इंदौर होते हुए गाजीपुर तक पहुंचे। जब एडिशनल एसपी से पूछा गया कि क्या यह मूवमेंट पहले से प्लान किया गया था, तो उन्होंने कहा, "यह जांच का विषय है। आने वाले दिनों में पूछताछ से साफ होगा कि यह भागने की कोशिश थी या पहले से तय योजना।"

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या आरोपियों के और ठिकाने थे या उन्होंने अन्य स्थानों की यात्रा भी की थी।

जांच की दिशा और मकसद

एडिशनल एसपी ने बताया, “हम केस से जुड़े हर लिंक को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जांच का मकसद यह है कि सच्चाई पूरी तरह सामने आए और इस जघन्य हत्या में शामिल हर व्यक्ति को सजा दिलाई जाए।”

Tags:    

Similar News