मौसम अलर्ट 27 जनवरी: 13 राज्यों में बारिश और तूफान की चेतावनी, उत्तर भारत में फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानों में ओलावृष्टि की संभावना है। IMD ने तेज हवाओं और शीतलहर की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे दिन में भी कड़ाके की ठिठुरन महसूस होगी।
नई दिल्ली : जनवरी का महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन उत्तर भारत में सर्दी का सितम कम होने के बजाय और बढ़ता दिख रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज, 27 जनवरी 2026 के लिए एक 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित देश के 13 राज्यों में आज भारी बारिश, गरज-चमक और धूल भरी आंधी चलने की आशंका है।
इसके साथ ही पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी मैदानी इलाकों में शीतलहर का नया दौर शुरू करने वाली है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश और तेज हवाओं का 'येलो अलर्ट'
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम) में आज सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। बारिश और बादलों की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी, जिससे दिन में भी कड़ाके की ठिठुरन महसूस होगी।
दिल्ली के लिए 'येलो अलर्ट' जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में ओलावृष्टि और आंधी की आशंका
उत्तर प्रदेश में मौसम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, शामली, बागपत और गाजियाबाद से लेकर अयोध्या और सुल्तानपुर तक आज और कल (28 जनवरी) भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। तेज झोंकेदार हवाओं के कारण फसलों को भी नुकसान पहुँचने की आशंका जताई जा रही है। बारिश के बाद गलन और बढ़ने की संभावना है।
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी राज्यों का हाल
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। हिमाचल के शिमला, कांगड़ा और कुल्लू जैसे जिलों में भारी हिमपात के कारण सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हो सकती है।
पहाड़ों से आ रही इन बर्फीली हवाओं ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर के हालात पैदा कर दिए हैं। राजस्थान के कई हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
दक्षिण और मध्य भारत में भी दिखेगा असर
मौसम की यह हलचल केवल उत्तर तक सीमित नहीं है। मध्य प्रदेश, बिहार और दक्षिण के राज्यों जैसे तमिलनाडु और केरल में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।
बिहार के कुछ जिलों में कल, 28 जनवरी को बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 जनवरी से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसका मतलब है कि जनवरी का अंत और फरवरी की शुरुआत भी कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच होगी