Indian Railway: ट्रेन में लंबी वेटिंग से मिलेगी राहत, टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव; पढ़ें डिटेल्स

भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब हर क्लास में अधिकतम 25% वेटिंग टिकट ही जारी किए जाएंगे। जानें नया नियम, किन यात्रियों को मिलेगी छूट और किसे नहीं।

Updated On 2025-06-21 18:02:00 IST

श्रावणी मेला 2025 के लिए रेलवे ने चलाईं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें: जानें पूरी सूची और टाइम टेबल

Railway Waiting Ticket Rules 2025: रेलवे ने ट्रेन टिकट में वेटिंग की समस्या को दूर करने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार, अब किसी भी क्लास में कुल सीटों के 25 प्रतिशत से अधिक वेटिंग टिकट जारी नहीं की जाएंगी। इससे न सिर्फ कन्फर्म टिकट की समस्या दूर होगी, बल्कि यात्रियों का आवागमन भी सुगम और सुरक्षित होगा।  

क्या है रेलवे का नया नियम?

  • रेलवे बोर्ड द्वारा सभी जोनों को भेजे गए आदेश के मुताबिक, अब वेटिंग लिस्ट की सीमा तय कर दी गई है। यानी ट्रेन के किसी डिब्बे में यदि 100 सीटें उपलब्ध हैं, तो उसमें अधिकतम 25 लोगों को ही वेटिंग टिकट जारी किए जा सकेंगे।
  • रेलवे का यह नियम सभी क्लास यानी, स्लीपर क्लास, एसी फर्स्ट (AC 1), एसी सेकंड (AC 2), एसी थर्ड (AC 3), चेयर कार, एग्जीक्यूटिव क्लास में समान रूप से लागू होगा।

वेटिंग टिकट के नए नियम से इन्हें राहत 
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि वेटिंग टिकट का नया नियम सिर्फ आम यात्रियों के लिए उपलब्ध सीटों पर लागू होगा। तत्काल टिकट, वरिष्ठ नागरिक कोटा (सीनियर सिटीजन), दिव्यांग कोटा, महिलाओं और विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित सीटें, मिलिट्री वारंट, और रियायती टिकट (कंसेशन बेस्ड) पर यह नियम लागू नहीं होगा।

नियम में बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी?

  1. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, पहले वेटिंग टिकट की कोई सीमा नहीं थी। लेकिन त्योहारों के समय स्लीपर में 400+ और AC में 200+ तक वेटिंग हो जाती है। इससे न सिर्फ ट्रेनों में भीड़-भाड़ बढ़ती है, बल्कि बिना कन्फर्म टिकट वाले यात्री जबरन चढ़ जाते हैं। इससे सुरक्षा और सुविधा दोनों प्रभावित होती है। 
  2. रेलवे अधिकारी ने बताया कि नए नियम से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नियंत्रित तो करेगा ही, उन्हें होने वाली अन्य असुविधा से भी बचाएगा।इससे टिकट दलालों पर भी लगाम लगेगी।  

नए नियम का असर

  • ट्रेनों में भीड़ पर नियंत्रण
  • दलालों की गतिविधियों पर रोक
  • यात्रियों को यात्रा की स्पष्टता
  • अवैध यात्रा में कमी

सुरक्षित और गुमह होगा ट्रेन सफर
भारतीय रेलवे का यह कदम प्रणालीगत सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। यह न सिर्फ आम यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि रेल संचालन को भी अधिक सुचारू और सुरक्षित बनाएगा। जो यात्री भविष्य की यात्रा की योजना बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय रहते कन्फर्म टिकट बुक करें और नए नियमों के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

Tags:    

Similar News