रेलवे टिकट महंगा: 1 जुलाई से AC और एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया बढ़ा, जानिए नई दरें

रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से AC और एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकट दाम बढ़ाए हैं। जानिए Sleeper, AC 3 Tier, AC 2 Tier में कितनी बढ़ोतरी हुई है और इसका असर किन यात्रियों पर पड़ेगा।

Updated On 2025-06-24 16:39:00 IST

ट्रेनों को किया जाएगा शिफ्ट।

railway Ticket Price Hike 2025: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को झटका देते हुए 1 जुलाई 2025 से एसी और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह फैसला बढ़ती लागत, ईंधन की कीमतों और रखरखाव खर्चों को देखते हुए लिया गया है।

अब जो यात्री प्रीमियम ट्रेनों या लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें पहले से ज्यादा किराया देना होगा। आइए विस्तार से जानते हैं किस श्रेणी में कितना महंगा हुआ टिकट और किसे पड़ेगा इसका सबसे ज्यादा असर।

किस ट्रेन श्रेणी में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

रेल मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, किराया वृद्धि 1 जुलाई से लागू होगी। औसतन प्रति 100 किमी के हिसाब से किराया वृद्धि (%) इस प्रकार है। 

श्रेणी 

वर्तमान किराया 

नया किराया 

वृद्धि (%)

AC First Class 

₹240 

₹260 

+8.3%

AC 2 Tier 

₹200 

₹216 

+8%

AC 3 Tier 

₹170 

₹183 

+7.6%

Sleeper Class 

₹90 

₹96 

+6.6%

Express (General) 

₹60 

₹64 

+6.6%



रेलवे का नया टैरिफ 

  • नई दरों के मुताबिक, यात्रियों को अब दूरी के हिसाब से ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा। खासकर, अगर वे लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं या एसी कोच में सफर कर रहे हैं।
  • जनरल और द्वितीय श्रेणी (Second Class) के यात्रियों को राहत: 500 किलोमीटर तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लगेगा, लेकिन जैसे ही यात्रा 500 किलोमीटर से अधिक होगी, प्रति किलोमीटर 0.50 रुपए (आधा पैसा) की दर से किराया बढ़ जाएगा।
  • मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (Non-AC) में मामूली वृद्धि: जिन यात्रियों की यात्रा मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में (गैर-AC) होती है, उन्हें अब पहले की तुलना में प्रति किलोमीटर 1 पैसा अधिक किराया देना होगा।
  • AC क्लास के यात्रियों को बड़ा झटका: AC कोच (AC First, Second, Third Tier आदि) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी लागू की गई है। इसका मतलब है कि लंबी दूरी की यात्रा में अब कुल किराया पहले की तुलना में काफी बढ़ जाएगा। 

रेलवे का नया टैरिफ कब से लागू होगा?
रेलवे की नई दरें 1 जुलाई 2025 से सभी रिजर्वेशन और ऑन-स्पॉट टिकट पर लागू होंगी। पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कुछ यात्रियों ने इस बढ़ोतरी को अनुचित बताया है। वहीं कुछ का मानना है कि अगर सुविधाएं और समयपालन बेहतर हो, तो थोड़ा अतिरिक्त किराया देना जायज है।

क्यों बढ़ाया गया रेल किराया?

  • रेल मंत्रालय ने किराया बढ़ोतरी के पीछे चार प्रमुख कारण बताए हैं। इनमें से डीजल और बिजली की कीमतों में बढ़ोत्तरी से ट्रेनों की परिचालन लागत बढ़ना प्रमुख कारण बताया जा रहा है।
  • यात्री सुविधाओं में सुधार और सुरक्षा उपायों का विस्तार, इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड जैसे सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें और वंदे भारत सेवा अपेक्षाकृत कास्टली पड़ती है।
  • रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह कदम रेलवे की आर्थिक सेहत सुधारने और यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

किन यात्रियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?

लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री, विशेष रूप से दिल्ली–मुंबई, कोलकाता–चेन्नई जैसी रूट पर सफर करने वालों को अधिक भुगतान करना होगा। फ्रीक्वेंट ट्रैवलर्स, जैसे कारोबारी और कामकाजी लोग। त्योहारों और छुट्टियों के दौरान बुकिंग अब और महंगी हो सकती है।

Tags:    

Similar News