Raebareli Mob Lynching: रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल-खरगे ने कहा, 'यह इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या'

Raebareli Mob Lynching: यूपी के रायबरेली में दलित युवक की हत्या के मामले में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के द्वारा संयुक्त बयान जारी किया गया है। जानें पूरा मामला..

Updated On 2025-10-07 16:00:00 IST

रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का संयुक्त बयान जारी।

Raebareli Mob Lynching: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भीड़ ने एक दलित युवक को चोर समझकर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना पूरे देश में राजनीति का मुद्दा और चर्चा का विषय बन गई है। युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मरने से पहले वह बार-बार राहुल गांधी का नाम ले रहा था। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संज्ञान में जब यह मामला आया, तो उन्होंने मृतक के परिजनों से बात की। इस मामले में मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से संयुक्त बयान भी जारी किया गया।

इस बयान में पार्टी ने लिखा कि रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम और क्रूर हत्या की कांग्रेस पार्टी कड़ी से कड़ी निंदा करती है। बयान में कहा गया, 'हमारे देश में एक संविधान है, जो हर इंसान को समानता के भाव से पहचानता है। एक कानून है, जो हर नागरिक की सुरक्षा, उसके अधिकार और उसकी अभिव्यक्ति को समान दर्जा देता है। जो रायबरेली में हुआ, वह इस देश के संविधान के प्रति घोर अपराध है। दलित समुदाय के प्रति अपराध है, और इस देश व समाज पर कलंक है।'

राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या सिर्फ एक इंसान की नहीं, बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है। उन्होंने लिखा, 'आज भारत में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और गरीब - हर उस व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी आवाज कमजोर है, जिसकी हिस्सेदारी छीनी जा रही है, और जिसकी जिंदगी सस्ती समझी जाती है।

राहुल गांधी ने लिखा, 'देश में नफरत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है, जहां संविधान की जगह बुलडोजर ने ले ली है, और इंसाफ की जगह डर ने।' राहुल गांधी ने आगे लिखा कि वह हरिओम के परिवार के साथ खड़े हैं। उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। भारत का भविष्य समानता और मानवता पर टिका है और यह देश चलेगा संविधान से, भीड़ की सनक से नहीं।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना यूपी के रायबरेली के ऊंचाहार की है। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर मानसिक रूप से बीमार युवक हरिओम रात के समय अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान भीड़ ने उसे घेर लिया। युवक को भीड़ ने ड्रोन चोर गैंग का सदस्य समझ लिया और बेल्ट, लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी। इससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई, जिसके थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो हरिओम खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में 3 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

5 लोग गिरफ्तार

इस पूरे मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य आरोपियों को पकड़ा जा सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News